Jio फिर लेकर आया यह शानदार ऑफर, रोज मिलेगा 2जीबी डेटा बिल्कुल मुफ्त
Jio: कंपनी का यह स्पेशल पैक कुछ ग्राहकों के नंबर पर 24 मार्च से 26 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ मिला है, जबकि, कई यूजर्स को 24 मार्च से 28 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ मिला है.
यह ऑफर केवल जियो के प्राइम सब्सक्राइबर को मिल रहा है. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
यह ऑफर केवल जियो के प्राइम सब्सक्राइबर को मिल रहा है. (फोटो साभार - रॉयटर्स)
निजी क्षेत्र की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो एक बार फिर से अपने पॉपुलर ऑफर सेलिब्रेशन पैक लेकर आई है. इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2जीबी मोबाइल डेटा मिलेगा. जियो के इस ऑफर में ग्राहकों को 10जीबी से 6 जीबी तक अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा. यहां इस बात पर ध्यान देना जरूरी है कि यह ऑफर केवल जियो के प्राइम सब्सक्राइबर को मिल रहा है.
अलग-अलग तारीखों में पैक
खबरों के मुताबिक, कंपनी का यह स्पेशल पैक कुछ ग्राहकों के नंबर पर 24 मार्च से 26 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ मिला है, जबकि, कई यूजर्स को 24 मार्च से 28 मार्च तक की वैलिडिटी के साथ मिला है. बीजीआर की खबर के मुताबिक ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ में डेटा लाभ को छोड़कर अन्य कोई लाभ नहीं प्राप्त हुआ है. साथ ही यूजर्स सैलिब्रेशन पैक में मिलने वाले डेटा बाद में भी इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
ऐसे करना होगा पैक को एक्टिवेट
जियो के इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको इस एक्टिवेट करना होता है. इसके लिए आप अपने फोन में My Jio ऐप को खोलें. इसमें लॉग इन करने के बाद मेन्यू आइकन पर टैप कर आप My Plans विकल्प को चुनें. इसमें यहां आपको ‘जियो सेलिब्रेशन पैक’ नजर आएगा, यह ऐड ऑन के रूप में दिखेगा. यहां ध्यान दें कि जिस ग्राहक को 10 जीबी डेटा मिलेगा उसकी वैलिडिटी पांच दिनों की होगी और जिन्हें छह जीबी डेटा मिलता है, उसकी वैलिडिटी तीन दिनों की होगी.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें:
04:32 PM IST