Relaince के रीटेल स्टोर्स से खरीदेंगे iPhone तो मिलेगा 6 महीने का Complementary रिचार्ज- ये हैं प्लांस
Reliance Jio Recharge Plan for iPhone 15 buyers: रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने (3 जीबी/दिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस/दिन) के लिए 399 रुपये हर महीने के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के एलिजिबल हैं.
Reliance Jio Recharge Plan for iPhone 5 buyers: रिलायंस जियो ने 'मेक इन इंडिया' आईफोन 15 कस्टमर्स के लिए आकर्षक ऑफर की अनाउंसमेंट की है. ये इंडियन कस्टमर्स के लिए काफी बड़ा सरप्राइज है. लेकिन ये केवल रिलायंस डिजिटल, जियोमार्ट या रिलायंस रिटेल स्टोर्स से खरीदे गए 'मेक इन इंडिया' iPhone 15 पर लागू हैं. रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने (3 जीबी/दिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस/दिन) के लिए 399 रुपये हर महीने के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के एलिजिबल हैं. आइए जानते हैं क्या है ये ऑफर और कौन-कौन से हैं प्लान.
iPhone 15 खरीदने पर मिलेगा कॉम्प्लीमेंट्री रिटचार्ज
रिलायंस रिटेल या ऑनलाइन स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहक 6 महीने (3GB/दिन, अनलिमिटेड वॉयस, 100 एसएमएस/दिन) के लिए 399 रुपये प्रति माह के कॉम्प्लिमेंट्री प्लान के पात्र हैं. यानी कि आपको 2,394 रुपए का कॉम्प्लिमेंट्री लाभ मिलता है. यह ऑफर 149 रुपये या उससे ऊपर के प्लान पर नए प्रीपेड एक्टिवेशन के लिए लागू है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए गैर-जियो ग्राहक नया सिम ले सकते हैं या एमएनपी करा सकते हैं.
नए iPhone 15 डिवाइस में नया प्रीपेड जियो सिम डालने पर कॉम्प्लिमेंट्री ऑफर मोबाइल कनेक्शन पर 72 घंटे के भीतर ऑटो क्रेडिट होगा. एक बार जियो आईफोन 15 ऑफर उनके जियो नंबर पर जुड़ने पर योग्य ग्राहकों को एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा. जियो कॉम्प्लिमेंट्री प्लान केवल iPhone 15 डिवाइसों पर काम करेगी. एप्पल ने शुक्रवार को मेक इन इंडिया iPhone 15 के साथ-साथ स्थानीय रूप से असेंबल किए गए आईफोन 15 प्लस को भारतीय यूजर्स को सौंपना शुरू कर दिया है, इस बार आईफोन 15 श्रृंखला के लिए प्री-ऑर्डर में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Apple iPhone 15 सीरीज की कीमत और डिस्काउंट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple iPhone 15 Series की कीमत देश में 79,900 रुपए से शुरू होकर 1,99,900 रुपए तक है. लेकिन खास बात ये है कि आज से शुरू हो रही सेल के दौरान इसे सस्ते में बेचा जा रहा है. पहली सेल में आप फोन को अलग-अलग ऑफर्स के साथ 48,900 रुपए में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
Apple iPhone 15 को आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से 71900 रुपये में खरीद सकते हैं.
सस्ते में खरीदने के लिए आपके पास HDFC Bank Card होना चाहिए, जिस पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
फ्लिपकार्ट पर 3000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
अमेजन से Apple iPhone 15 खरीदने पर 37500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:53 PM IST