धनतेरस पर Jio का बड़ा ऑफर, ओपन सेल में मिलना शुरू हो गया यह डिवाइस
अगस्त में लॉन्च हुए JioPhone 2 की कीमत 2,999 रुपये है. इसमें QWERTY कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है. इसके रिचार्ज प्लान भी स्पेशल हैं
आज से शुरू हुई जियोफोन 2 की ओपन सेल (फोटो : DNA)
आज से शुरू हुई जियोफोन 2 की ओपन सेल (फोटो : DNA)
धनतेरस के दिन से 12 नवंबर तक Reliance Jio ने फेस्टिव सेल का आयोजन किया है. इस फेस्टिव सेल के दौरान अबतक फ्लैश सेल में बिक रहे JioPhone 2 को ओपन सेल में उतारा जाएगा. यह सेल आज 12 बजे से शुरू हो चुकी है. jio.com पर शुरू हुई सेल में अगर आप paytm से पेमेंट कर ते हैं तो आपको 200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.
JioPhone 2 की कीमत और रिचार्ज ऑफर्स
अगस्त में लॉन्च हुए JioPhone 2 की कीमत 2,999 रुपये है. इसमें QWERTY कीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है. इसके रिचार्ज प्लान भी स्पेशल हैं. JioPhone और JioPhone 2 को अगर आप 49 रुपये से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, 500 एसएमएस के अलावा 1GB 4G डेटा भी मिलेगा. अगर आप 99 रुपये से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको रोजाना 500एमबी डेटा के साथ 300एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की सुविधा मिलती है. इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इन सस्ते रिचार्ज पैक्स के साथ आपको जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है.
क्या है JioPhone 2 की खासियत
JioPhone 2 एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो QWERTY कीबोर्ड से लैस है. इसका डिस्प्ले 2.4 इंच का है. काई ऑपरेटिंग सिसटम पर चलने वाले इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 4GB है और इसमें 512एमबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. कैमरे की बात करें तो इसमें 2एमपी का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए वीजीए कैमरा दिया गया है.
01:09 PM IST