Netflix का सब्सक्रिप्शन चाहिए तो इस कंपनी के रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है FREE
Reliance Jio ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है. अब रिचार्ज करने पर आपको Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जानिए इसके लिए कंपनी कौन सा प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है.
टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान के साथ में Netflix subscription देने का ऐलान किया है. यह पहली दफा है जब कोई टेलीकॉम ऑपरेटर प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन अपने कस्टमर्स को ऑफर कर रहा है. 18 अगस्त को कंपनी ने इन दो प्लान्स की जानकारी दी है.
1499 रुपए के प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
Reliance Jio ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पर दो प्लान पेश किए हैं. एक प्लान 1499 रुपए का और दूसरा प्लान 1099 रुपए का है. जियो की वेबसाइट पर जो जानकारी शेयर की गई है उसके मुताबिक 1499 रुपए के प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेगा. कुल डेटा 292 जीबी मिलेगा. इसमें अनलिमिटेड वॉयस और रोजाना 100 SMS की सुविधा मिलती है.
टीवी या लैपटॉप पर भी कर सकते हैं स्ट्रीम
1499 रुपए वाले प्लान में Netflix को टीवी या लैपटॉप जैसी किसी बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा. चुनिंदा Jio Postpaid और Jio Fibre प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहली बार मिलेगा. इसके साथ ही जियो के 40 करोड़ से अधिक प्रीपेड ग्राहकों को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले प्लान चुनने का विकल्प मिल गया है.
1099 रुपए के प्लान में क्या-क्या मिलेगा?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
1099 रुपए के प्लान की खासियत की बात करें तो इसकी वैलिडिटी भी 84 दिनों की है. इसमें यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा मिलेगा. टोटल डेटा 168 जीबी मिलेगा. अनलिमिटेड वॉयस और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी मिलती है. Jio Platforms Limited के CEO किरण थॉमस ने बयान में कहा, “हम अपने ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय सेवाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. नेटफ्लिक्स के साथ प्रीपेड प्लान हमारे संकल्प को प्रदर्शित करने का एक और कदम है....’’ नेटफ्लिक्स के एशिया पेसिफिक के उपाध्यक्ष टोनी जमेक्जकोव्स्की ने कहा कि जियो के साथ हमारी नई साझेदारी, ग्राहकों को भारतीय सामग्री के साथ-साथ दुनिया भर की सामाग्री तक पहुंच प्रदान करेगी.
Netflix को भी नए पार्टनर की थी तलाश
Netflix को अपने रेवेन्यू को लेकर चिंता होने लगी है. अमेरिका और यूरोप जैसे बाजार में सेचुरेशन के कारण वह नए बाजार की तरफ फोकस कर रहा है. यही वजह है उसने जियो के साथ इस तरह का करार किया है. हाल ही में उसने पासवर्ड लिमिट और शेयरिंग को लेकर नया नियम लागू किया है.
Airtel और Vodafone क्या ऑफर कर रहे हैं?
बता दें कि Jio के राइवल Airtel और Vodafone अपने ग्राहकों को नेटफ्लिक्स के कॉम्पिटिटर Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहे हैं. जनवरी 2022 से मार्च 2023 के बीच डिज्नी+हॉट स्टर का मार्केट शेयर 38% रहा था. रॉयटर्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा था कि आने वाले समय में डिज्नी हॉटस्टार के यूजर्स को भी पासवर्ड शेयरिंग और लिमिटेशन का सामना करना पड़ सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:05 PM IST