Redmi Note 13 Pro Unboxing और First Impression: जानिए क्या है इस नए Note में खास
Redmi Note 13 Pro Unboxing और First Impression: Redmi Note 13 5G सीरीज कल लॉन्च होगी. कैसा है इसका लुक-डिजाइन और फील. स्टोरी में पढ़ें पूरी डीटेल.
Redmi Note 13 Pro Unboxing और First Impression: रेडमी अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये Redmi Note 13 Series है. सीरीज में Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro Max 5G शामिल हैं. कंपनी ने इसकी ऑफिशियल डेट काफी समय पहले अनाउंस कर दी थी. इसे कल यानी की 4 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही हम आपके (Zee Business) इस फोन की अनबॉक्सिंग और फर्स्ट इम्प्रेशन (unboxing and first impression of the Redmi Note 13 Pro) लेकर आया है. आइए जानते हैं क्या-क्या है इस सीरीज में खास.
Redmi Note 13 Pro Unboxing और First Impression: बॉक्स कंटेंट
Redmi Note 13 Pro 5G में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज है, जिसे दो कलर में उतारा गया है, हमारे पास जो डिवाइस है वो है Coral Purple कलर की.
USB Type-A to Type-C cable
SIM ejector
User guide and warranty information
Black Colour silicon case
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Redmi करने जा रहा है बड़ा धमाका, लॉन्च करेगा Redmi Note 13 Series- यहां देखें LIVE Streaming
Redmi Note 13 Pro Unboxing और First Impression: डिजाइन
Redmi Note 13 Pro 5G की बॉक्सी डिजाइन है, स्क्रीन के साथ-साथ बैक फ्लेट है. डिवाइस बैक साइड से ग्लास लुक के साथ आती है, जो कि मैट फिनिश देता है. अच्छी बात ये है कि न तो इसमें फिंगरप्रिंट्स के निशान रहेंगे और न ही दाग-घब्बे. फोन में प्लास्टिक फ्रेम है, जिसके राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर बटन्स और पावर बटन है.
बॉटम की बात करें तो Type-C चार्जिंग पोर्ट है, प्राइमरी माइक है और एक सिम ट्रे के साथ स्पीकर ग्रिल है. वहीं टॉप में दिया गया है IR blaster, दूसरा माइक, स्पीकर और 3.5mm का ऑडियो जैक.
Redmi Note 13 Pro Unboxing और First Impression: कैमरा
बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो रियर LED फ्लैश लाइट के साथ आता है. कैमरा ने काफी कम जगह ली है, दिखने में फोन का क्लासी लग रहा है. इन-हैंड फील फोन की काफी तगड़ी है. दिखने में ये काफी सुदंर और राउंड कॉर्नर्स के साथ आता है. इसे आप इजीली पूरा दिन कैरी कर सकते हैं, गेम खेल सकते हैं. वजन में भी फोन काफी कम्फर्टेबल है, जिसका वजन 187 ग्राम है और थिकनेस 7.98mm है.
Redmi Note 13 Pro Unboxing और First Impression: डिस्प्ले
स्मार्टफोन का दूसरा हाइलाइट प्लाइंट है डिस्प्ले. इसमें 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसके बेजेल्स दिखने में साइड्स से काफी पतले लग रहे हैं. चिन के मुकाबले टॉप में बेजेल्स थोड़े से मोटे हैं. इसमें इन-डिस्प्ले स्कैनर है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है. स्क्रॉल करने से लेकर फोन का टच एंड फील काफी स्मूथ है.
तो ये था स्मार्टफोन का फर्स्ट इम्प्रेशन. इसके फर्स्ट इम्प्रेशन की वीडियो देखने के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
Redmi Note 13 5G Series की LIVE स्ट्रीमिंग कहा देखें?
साइट पर कंपनी ने फोन से जुड़ी कई डीटेल्स LIVE कर दी हैं. रेडमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की LIVE स्ट्रीमिंग आप https://in.event.mi.com/in/redmi-note-13-5g इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं. इसके अलावा आप X (Former Twitter) पर भी Xiaomi India के ऑफिशियल पेज पर देख सकते हैं.
11:55 AM IST