Redmi Note 13 5G सीरीज हुई लॉन्च, धांसू कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग और बहुत कुछ खास- जानें कीमत और फीचर्स
Redmi Note 13 5G भारत में लॉन्च हो चुकी है. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन हैं- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+. यहां तीनों डिवाइस के बारे में फुल डिटेल्स.
Redmi ने अपनी मोस्ट-अवेटेड Redmi Note 13 5G सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है. सीरीज में 3 वेरिएंट- Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ पेश किए गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज को पिछले साल चीन में लॉन्च कर दिया गया था और अब इस सीरीज ने भारतीय बाजार में भी कदम रख दिया है. तीनों ही वेरिएंट की क्या-क्या खासियत है, आइए एक नजर इनके स्पेसिफिकेशन पर डाल देते हैं.
Redmi note 13 5G Variant
भारतीय ग्राहकों के लिए सीरीज में 3 वेरिएंट दिए गए हैं, जिसमें Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ शामिल हैं.
Redmi note 13 5G Display
Redmi Note 13: फोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्पले हैं, जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Redmi Note 13 Pro: डिवाइस में 6.67 इंच 1.5k डिस्प्ले है. बता दें, Redmi Note 13 Pro+ 5G में भी यही डिस्पले है.
Redmi Note 13 Pro+: फोन में 6.67-इंच 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है. साथ ही ये DOLBY विजन एटमॉस के लिए सपोर्ट के साथ पेश किया गया है.
Redmi note 13 5G Design
Redmi Note 13: फोन का साइज 161.11mm x 74.95mm x 7.6mm है और इसमें IP54 वॉटर रेजिस्टेंस देखने को मिलेगा.
Redmi Note 13 Pro+: प्रोटेक्शन के लिए फोन को गोरिल्ला ग्लास विक्टस और IP68 वॉटर रेजिस्टेंस के साथ बाजार में उतारा गया है. डिजाइन के मामले में ग्राहकों को बैक में नैनो स्केल वियर रेसिस्टेंट इंक तकनीक से प्रिंटिडल वॉटरप्रूफ वेगन लेदर देखने को मिलेगा.
Redmi note 13 5G Storage
Redmi Note 13: 12GB/256GB, 8GB/256GB और 6GB/128GB वेरिएंट देखने को मिलते हैं.
Redmi Note 13 Pro+: फोन में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट- 6GB/128GB, 8GB/256GB और 12GB/256GB देखने को मिलते हैं.
Redmi note 13 5G Battery
Redmi Note 13: फोन में 5000mAh की बैटरी है. स्पोर्ट के लिए 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है.
Redmi Note 13 Pro: रेडमी स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बैटरी देखने को मिलती है. ये 67W फास्ट चार्जर के साथ आता है.
Redmi Note 13 Pro+: ये फोन NFC सपोर्ट, 5,000 mAh बैटरी से लैस है. डिवाइस को 120W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है.
Redmi note 13 5G Processor
Redmi Note 13 Pro: ये पहला फोन है जिसमें Snapdragon 7s Gen 2 Processor देखने को मिलता है.
Redmi Note 13 Pro+: फोन में आपको MediaTek Dimensity 7200- Ultra 5G प्रोसेसर है.
Redmi note 13 5G Colors
Redmi Note 13: आपको 3 कलर ऑप्शन्स- Arctic White, Stealth Black और Prism Gold मिलेंगे.
Redmi Note 13 Pro: डिवाइस में तीन कलर ऑप्शन्स Midnight Black, Coral Purple और Arctic White पेश किए गए हैं.
Redmi Note 13 Pro+: फोन को Fusion White, Fusion Purple और Fusion Black कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.
Redmi note 13 5G Price in India
Redmi Note 13: फोन की कीमत ₹24,999 है. हालांकि, कंपनी इसपर 2000 का डिस्काउंट दे रही है, जिसके बाद डिवाइस को ₹21,999 में खरीदा जा सकता है.
Redmi Note 13 Pro+: स्मार्टफोन की कीमत ₹29,999 से ₹33,999 के बीच में है.
02:24 PM IST