खत्म हुआ इंतजार, इस दिन भारत में लॉन्च होगा Redmi 13 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत, फीचर्स समेत हर डीटेल
Redmi 13 5G Price and Features: Xiaomi ने भारतीय बाजार में Redmi 13 5G स्मार्टफोन के आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. जानिए कब भारत में लॉन्च होगा ये स्मार्टफोन.
Redmi 13 5G Price and Features: चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने भारतीय बाजार में Redmi 13 5G स्मार्टफोन के आधिकारिक लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है. एक X पोस्ट के जरिए कंपनी ने बताया कि आगामी स्मार्टफोन 9 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाए. Xiaomi ने Redmi 13 5G की लॉन्च डेट का खुलासा सबसे पहले एक अमेजन की माइक्रोसाइट के जरिए से किया था. यह अपने सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन हो सकता है जिसमें दोनों तरफ ग्लास होगा और . यह स्मार्टफोन लाइट ब्लू और लाइट पिंक रंग विकल्पों में ग्लास बैक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है.
Redmi 13 5G Price and Features: 6.79 इंच डिस्प्ले, एंड्रॉइड 14 के साथ आएगा स्मार्टफोन
लीक्स के मुताबिक यह स्मार्टफोन Redmi 12 5G का उत्तराधिकारी होगा, जिसे अगस्त 2023 में भारत में Redmi 12 4G के साथ लॉन्च किया गया था. दावा किया जा रहा है कि इस हैंडसेट में अपने सेगमेंट में सबसे बड़े यानी 6.79 इंच डिस्प्ले के साथ आ सकता है. इसमें सामने की तरफ Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन हो सकता है. स्मार्टफोन में Qualcomm के Snapdragon 4 Gen 2 SoC प्रोसेसर हो सकता है. Android 14-आधारित HyperOS के साथ आ सकता है.
Redmi 13 5G Price and Features: इतनी हो सकती है स्मार्टफोन की कीमत
Redmi 13 5G हैंडसेट में 5,030mAh की बैटरी हो सकती है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. ऑप्टिक्स के मामले में, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. प्राइमरी कैमरा 108-मेगापिक्सल हो सकता है. इसके अलावा अभी इसके दूसरे कैमरे की जानकारी नहीं आई है. Redmi 12 5G को भारत में 4GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,499 रुपये थी.
Redmi यूजर्स Redmi 13 5G को भी इसी रेंज में उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि, स्मार्टफोन की आधिकारिक कीमत अभी तक घोषित नहीं की गई है. लॉन्च के बाद उपभोक्ता इसे Amazon.in के अलावा mi.com और ऑफलाइन स्टोर्स पर भी खरीद सकेंगे. ऐसे में सभी आंखें अब 9 जुलाई पर टिकी हुई हैं, जब Xiaomi अपने इस नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करेगा.