iPhone 16: आईफोन 16 का एप्पल यूजर्स में जबरदस्त क्रेज है. इस फोन को सस्ते में खरीदने के लिए लोग कई तरह की ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. कोई इसके लिए डिस्काउंट कूपन्स का इस्तेमाल कर रहा है. वहीं, कोई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए डिस्काउंट पाने की कोशिश कर रहा है. अब रेडिट यूजर ने बताया है कि उसने एक खास ट्रिक से लगभग 27 हजार रुपए में iPhone 16 (256GB वेरिएंट) खरीदा है.शख्स ने अपने दावे को साबित करने के लिए रेडिट पर क्रेडिट कार्ड बिल का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है. 

iPhone 16: इस ट्रिक का किया इस्तेमाल, ऐसे कमाए रिवॉर्ड प्वाइंट्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेडिट यूजर के मुताबिक उसने ₹89,990 वाले iPhone 16 के लिए सिर्फ 26,970 रुपए चुकाए हैं. अपनी ट्रिक का खुलासा करते हुए यूजर ने बताया कि उसने HDFC Infinia कार्ड इस्तेमाल किया और ₹62,930 के रिवॉर्ड पॉइंट्स से बाकी की पेमेंट कर दी. हालांकि, जब शख्स से पूछा गया कि जब उससे पूछा गया कि इतने रिवॉर्ड पॉइंट्स कमाने के लिए उसने कितना खर्च किया होगा, तो उसने बताया "लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए हैं.'

Apple सेल में ट्रेड इन के जरिए बदल सकते हैं पुराना फोन

एप्पल ने भारत में दिवाली सेल की शुरुआत कर दी है. इसमें आप अपने पुराने फोन को Apple Trade In के जरिए बदल सकते हैं. इसके साथ ही नया फोन खरीदते समय तुरंत छूट मिलेगी. एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सेल में आप iPhone 16 को ₹6242 प्रति माह देकर घर ला सकते हैं. इसके अलावा ₹7075 रुपए प्रति माह देकर iPhone 16 Plus खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको इंस्टैंट कैशबैक और No Cost EMI का भी ऑफर मिलेगा. 

एप्पल दिवाली सेल में iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max पर पांच हजार रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर तीन हजार रुपए तक इंस्टेंट कैशबैक और iPhone SE पर दो हजार रुपए का कैशबैक मिलेगा. हालांकि, ये कैशबैक ऑफर केवल आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड्स पर भी उपलब्ध होगा.