64MP कैमरा वाला स्मार्टफोन realme XT लॉन्च, यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
realme XT: फोन की पहली सेल 16 सितंबर को Flipkart और कंपनी की वेबसाइट realme.com/in लगेगी. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी है. realme XT दो रंगों- पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू में उपलब्ध होगा.
चीन की मोबाइल हैंडसेट निर्माता ओप्पो का सब ब्रांड रीयलमी ने आज 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन रीयलमी का भारत में पहला 64 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा एक्सपर्ट स्मार्टफोन है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये रखी है. यह रीयलमी का पहला एक्स सीरीज स्मार्टफोन है जो न्यू आई डिजाइन हाइपरबोला लाइट इफेक्ट पर आधारित है. फोन की पहली सेल 16 सितंबर को Flipkart और कंपनी की वेबसाइट realme.com/in लगेगी.
realme XT कीमत
4 जीबी + 64 जीबी - 15,999 रुपये
6 जीबी + 64 जीबी - 16,999 रुपये
8 जीबी + 128 जीबी - 18,999 रुपये
स्मार्टफोन में 6.4 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. realme XT दो रंगों- पर्ल व्हाइट और पर्ल ब्लू में उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफोन रीयलमी का पहला फोन है जिसमें बैक में 3डी बेंडिंग गोरिल्ला ग्लास 5 लगा है, जो फोन को स्क्रैच से बचाएगा. फ्रंट स्क्रीन भी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से बना है. फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.9 प्रतिशत तक है. फोन के बैक में चार कैमरों- 8MP+64MP+2MP+2MP का सेटअप है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल sonyIMX471 कैमरा लगा है. फोन में लेटेस्ट इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट्स स्कैनर Goodix 3.0 लगा है.
realme XT स्मार्टफोन में snapdragon 712 AIE प्रोसेसर है जो आपको वीडियो गेम खेलने में बेहतरीन अनुभव कराएगा. बात करें मेमोर की तो इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी रोम है. इसमें 4000 एमएएच की बैटरी लगी है. साथ ही इसमें 20 वॉट एडॉप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग के लिए VOOC 3.0 टेक्नोलॉजी है. इसमें आप जीरो से 100 प्रतिशत तक बैटरी 80 मिनट में चार्ज कर सकते हैं.