Realme X2 Pro जल्द इस धांसू प्रोसेसर के साथ देगा दस्तक, चार्जिंग होगा बेहद फास्ट
Realme : कंपनी ने हाल ही में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर वाले अपने स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 को चीन के बाजार में लॉन्च किया है. रियलमी एक्स2 में 1080x2340 रिजॉल्यूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा.
चीन की मोबाइल ब्रांड Realme जल्द स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ अपना नया स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 प्रो लॉन्च कर सकती है. फिलहाल कंपनी इस पर काम कर रही है. जीएसएम एरिना की एक खबर के मुताबिक, रियलमी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (CMO) जू क्यू चेसी ने वेइबो पर इस जानकारी को पोस्ट करते हुए नए स्मार्टफोन के कोड नेम 'सुपर वॉरियर/समुराई' को डिस्क्लोज (उजागर) किया.
खबर के मुताबिक, यह कंपनी का पहला डिवाइस होगा, जिसमें 90 एचजेड डिस्प्ले होगा और यह 50 वॉट वोक फास्ट चार्जिंग टेक के साथ आएगा. डिवाइस के अक्टूबर में चीन में लॉन्च होने और बाद में भारत में आने की उम्मीद है. कंपनी ने हाल ही में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 730 जी प्रोसेसर वाले अपने स्मार्टफोन रियलमी एक्स2 को चीन के बाजार में लॉन्च किया है. रियलमी एक्स2 में 1080x2340 रिजॉल्यूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा.
भारत में ज्यादा चिपसेट्स डिजाइन लाएगी मीडियाटेक
चीनी कंपनी शाओमी के साथ मिलकर ताइवान फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक भारत में अपने गेमिंग-फोक्स 'हेलिओ जी90' चिपसेट सीरीज को लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. एक सीनियर एग्जीक्यूटिव ने कहा कि कंपनी अधिक स्मार्टफोन चिपसेट डिजाइन करने की दिशा में काम कर रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह सभी भारत में डिजाइन किए जाएंगे. मीडियाटेक हेलिओ जी90 सीरीज के लिए पूरे प्रोसेसर डिजाइन, सिस्टम ऑन चिप (एओसी) इंटिग्रेशन और गैमिंग सॉफ्टवेयर बेंगलुरु स्थित कंपनी के कार्यालय में डिजाइन किए गए हैं.