ओप्पो की सबब्रांड कंपनी रीयलमी के नए स्मार्टफोन Realme X की पहली सेल बुधवार को लगेगी. कंपनी ने लंबे समय से इंतजार वाले इस स्मार्टफोन को बीते 15 जुलाई को भारत में पेश किया था. स्मार्टफोन में एक खास बात है, वह है पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल.आप इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में खरीद सकेंगे. इस स्मार्टफोन को Flipkart और realme.com से खरीदा जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतनी है कीमत

Realme X के 4जीबी रैम और 128जी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसी तरह, 8जीबी रैम और 128जी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. कंपनी ने प्री बुकिंग करने वाले यूजर्स के लिए 18 जुलाई को सेल लगाई थी. स्मार्टफोन को स्पेस ब्लू और पर्पल वाइट रंगों में खरीदा जा सकता है.

Realme X के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 6.53 इंच फुल एचडी+ एज टू एज AMOLED डिस्प्ले है

फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा है

16-MP Sony IMX471 sensor है जो 0.74 सेकंड में पॉप अप हो जाता है

इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बायोमीट्रिक अथॉन्टिकेशन सिस्टम है

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 710 SoC प्रोसेसर है

फोन में 3,765mAh की बैटरी है जो VOOC Flash Charge 3.0 से लैस है

स्मार्टफोन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9 Pie के साथ ColorOS 6 skin के साथ आता है

फोन के पीछे ड्यूल कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी कैमरा 48मेगापिक्सल का है, दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है.