realme offer: अगर आप स्माटफोन खरीदने वाले हैं तो 29 फरवरी तक एक प्रीमियम फोन 2000 रुपये सस्ते दाम पर खरीद सकते हैं. चीन की स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी अपने पॉपुलर हैंडेसेट realme X पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है. यह डिस्काउंट इसके सभी वेरिएंट पर मिल रहा है. कंपनी ने इसके लिए 29 फरवरी 2020 तक एक्स्ट्रा डेज सेल चलाया है. यह स्मार्टफोन आप अमेजन, फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट realme.com पर खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं आपके पास इस स्मार्टफोन पर एक्स्ट्रा छूट पाने का भी मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑफर में एक्स्ट्रा ऑफ भी मिलेगा

रीयलमी के स्मार्टफोन realme X के 4 जीबी+128 जीबी वेरिएंट को आप 14999 रुपये में और 8जीबी+128जीबी वेरिएंट में 17999 रुपये में खरीद सकते हैं. रीयलमी के मुताबिक, इनकी वास्तविक कीमत क्रमश: 16999 रुपये और 19999 रुपये है. फ्लिपकार्ट पर फोन की कीमत 14,999 रुपये है.

इस फोन को अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट कर खरीदते हैं तो आपको 5 अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर मिलता है. इसके अलावा अगर आप यहां Axis Bank Buzz Credit Card से खरीदारी करते हैं तब भी आपको 5 प्रतिशत का ऑफ मिलता है. इसके अलावा आप 14050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी ले सकते हैं. साथ ही 1250 रुपये के नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा ले सकते हैं.

realme X के स्पेसिफिकेशंस

इसमें 4 GB RAM+ 128 GB ROM और 8 GB RAM+ 128 GB ROM दो अलग-अलग वेरिएंट हैं

स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.53 इंच Full HD+ है

कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP + 5MP रीयर और 16MP फ्रंट कैमरा सेटअप है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रीयलमी एक्स स्मार्टफोन में 3765 एमएएच की बैटरी है

इस फोन में Qualcomm Snapdragon 710 Octa Core 2.2 GHz AIE प्रोसेसर है

realme X में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर है

फास्ट चार्जिंग के तौर पर VooC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी से लैस है.