स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी बहुत जल्द भारत में 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन पेश करेगी. कंपनी इसे लॉन्च करने की जोरदार तैयारी कर रही है. इस खबर को कंपनी ने कन्फर्म किया है. Realme India के CEO माधव सेठ ने एक ट्वीट में जानकारी देकर इससे पर्दा उठाया.  उन्होंने अपने ट्वीट में स्मार्टफोन का नाम तो नहीं बताया, लेकिन लिखा कि उनकी कंपनी भारत में 64MP कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. उन्होंने स्मार्टफोन से क्लिक की गई एक फोटो शेयर की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

माधव सेठ ने अपने ट्वीट में इस स्मार्टफोन में लगे कैमरे के बारे में थोड़ी जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया है कि Realme के आने वाले स्मार्टफोन में सैमसंग का 64 मेगापिक्सल GW1 सेंसर लगा होगा. इसमें 1.6 माइक्रॉन का पिक्सल साइज होगा. ट्विटर पर पोस्ट की गई एक फोटो में कंपनी का वॉटरमार्क ’64MP AI Quad Camera’ मौजूद है. ये स्मार्टफोन रियलमी का पहला फोन होगा जिसमें चार कैमरा सेंसर दिए जा सकते हैं. हालांक कैमरे के अलावा और कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

आने वाले दिनों में 64 मेगापिक्सल स्मार्टफोन में नई प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, क्योंकि रियलमी से पहले शाओमी ने भी घोषणा कर दी थी कि वह 64MP वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया जा रहा है कि रीयलमी के इस स्मार्टफोन का नाम Realme 4 हो सकता है.