VIDEO: Realme 5i का पहला लुक, जानें क्या है खास और कितना है दमदार
Realme 5i first look: इस फोन की पकड़ यानी ग्रिप अच्छा है. रीयलमी 5आई फॉरेस्ट ग्रीन और एक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है.
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. (realme)
यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. (realme)
Realme 5i first look: रीयलमी ((Realme) ब्रांड ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन रीयलमी 5आई (Realme 5i) को गुरुवार को लॉन्च किया है. इस फोन को जब आप अनबॉक्स करेंगे (Realme 5i first look) तो आपको इसमें हैंडसेट के अलावा चार्जिंग केबल और एडॉप्टर मिलेंगे. हां, इयरफोन कंपनी ने नहीं दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको स्क्रीन 6.52 इंच का मिलता है. इस फोन की बॉडी के पीछे थोड़ा तिरछे देखने पर आपको सूर्य को रोशनी जैसा लुक देखने को मिलेगा. बड़ा डिस्प्ले होने के बावजूद इस फोन की पकड़ यानी ग्रिप अच्छा है. रीयलमी 5आई फॉरेस्ट ग्रीन और एक्वा ब्लू कलर में उपलब्ध है.
रीयलमी 5आई स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेट अप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का मिल रहा है. 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2+2 मेगापिक्सल कैमरे हैं जो माइक्रो शॉट्स और पोर्ट्रेट के लिए हैं. रीयरमें एक एलईडी फ्लैश भी मौजूद है. फ्रंट में आपको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से लैस 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है. फोन का इंटरफेस बजट के हिसाब से बेहतर है, हालांकि टच के ख्याल से यह और बेहतर हो
सकता था.
TRENDING NOW
यह स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 एआईई (Snapdragon 660 AIE) प्रोसेसर है. फोन में पैटर्न लॉक के अलावा आप फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट की सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फोन में 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है. हां स्टोरेज को आप एसडी कार्ड या मेमोरी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं. यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई (Android 9 Pie) मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Realme 5i में एक अच्छी बात है, इसकी बैटरी. बड़े स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी बेहद सपोर्ट करती है. इसमें आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिल रही है. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है. इस बजट के हिसाब से यह फोन बेहतर है. इतने बजट में इस फोन में ढेरों फीचर्स और सुविधाएं मिल रही हैं.
05:10 PM IST