Realme U1 की कीमतों में हुई कटौती, काफी सस्ते में मिल रहा है यह स्मार्टफोन
Realme ने हाल ही में भारत में Realme U1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की घोषणा की है.
चाइनीज कंपनी ओप्पो के सब-ब्रांड Realme ने हाल ही में भारत में Realme U1 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. अपने सेल्फी कैमरे के लिए मशहूर इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की घोषणा की है. इसे नवंबर 2018 में लॉन्च किया गया था और यह पहली बार दिसंबर में सेल के लिए उपलब्ध हुआ था.
जानिए किस वैरिएंट की कीमत में कितनी हुई कटौती
Realme U1 dks 11,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था. अब इसके बेस वैरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है और यह अब 10,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है. इस बेस वेरिएंट में 3GB रैम 64GB स्टोरेज दी गई है. इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में भी 1,500 रुपये की कटौती हुई है और यह वेरिएंट 14,499 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा. इससे पहले इस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये थी.
Realme U1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
आपको बता दें कि Realme U1 में 6.3इंच FHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स है. इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. फोन में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच है जिसमें फ्रंट कैमरा और सेंसर हैं. फोन में दो रियर कैमरे हैं जिसमें एक सेंसर 13MP का और दूसरा सेंसर भी 2MP का है. सेल्फी के लिए फोन में 25MP का कैमरा है.
Realme U1 की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में 3,500mAh बैटरी दी गई है जो क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन के टॉप पर ColorOS स्किन है जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर बेस्ड है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth, Wi-Fi, GPS, dual SIM cards के साथ 4G LTE और VoLTE का ऑप्शन दिया गया है.