काफी कम समय में भारत में अपना पहचान बनाने वाले Oppo का सब-ब्रांड Realme अगले हफ्ते यानी 28 नवंबर को भारत में सेल्‍फी के शौकीनों के लिए अपना नया स्‍मार्टफोन Realme U1 लॉन्‍च करने जा रही है.  पिछले ही महीने लॉन्‍च हुए मीडियाटेक के दमदार प्रोसेसर Helio P70 का इस स्‍मार्टफोन में इस्‍तेमाल किया जाएगा. Helio P70 प्रोसेसर इस्‍तेमाल करने वाला दुनिया का पहला स्‍मार्टफोन होगा Realme U1. इसे 28 नवंबर को दोपहर 12.30 बजे लॉन्‍च किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावरफुल सेल्‍फी कैमरे से लैस होगा Realme U1

अमेजन पर Realme U1 की लिस्टिंग में 'Selfie Pro' टैगलाइन का इस्‍तेमाल किया गया है. साथ ही यह भी दावा किया गया है कि इसमें अबतक का सबसे पावरफुल कैमरा होगा. हालांकि, अभी तक इसके सेंसर के बारे में ज्‍यादा जानकारी समाने नहीं आई है. Realme U1 में OnePlus 6T की तरह ही वाटरड्रॉप डिस्‍प्‍ले नॉच होगा.

Helio P70 प्रोसेसर की खासियत

MediaTek Helio P70 एक ऑक्‍टाकोर चिपसेट है जिसे 12nm प्रोसेस में बनाया गया है. इस प्रोसेसर के कारण Realme U1 को हाई-रेजोल्‍यूशन डेप्‍थ इंजन, फास्‍टर मल्‍टी फ्रेम नॉयज रिडक्‍शन आदि जैसे फीचर्स मिलेंगे.

 

 

Realme में पहले हुआ है स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्‍तेमाल

Realme के अबतक जितने भी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हुए हैं उनमें स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्‍तेमाल किया गया है. स्‍नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस Realme 1, Realme 2, Realme C1, Realme 2 Pro भारत में लॉन्‍च हो चुके हैं.