Realme दे रहा है लेह-लद्दाख में फोटोग्राफी सीखने का मौका, जानें क्या करना होगा
Realme: इसमें वहीं हिस्सा ले सकेंगे जो भारतीय नागरिक हैं और 18 साल या उससे अधिक उम्र के होंगे. चुने गए उम्मीदवार को ई-मेल के जरिये संपर्क किया जाएगा. रीयलमी स्मार्टफोन ले जाना अनिवार्य है.
अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपको इसे सीखने का एक बेहतरीन मौका है. चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो की सब ब्रांड Realme लेह-लद्दाख में फोटोग्राफी क्लास 24-26 जुलाई के दौरान आयोजित करने जा रही है. इसमें आपको फोटोग्राफी एक्सपर्ट फोटो खींचने की तकनीक बताएंगे. कंपनी ने इसे realme Photo Expedition का नाम दिया है.
खुद को रजिस्टर ऐसे कराएं
रीयलमी के इस फोटो वॉक में हिस्सा लेने के लिए आपको खुद को रजिस्टर कराना होगा. यहां आप रीयलमी के हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन Realme X से प्रकृति की सुंदरता को कैमरे में कैद करने का मौका मिलेगा. कंपनी इसमें 10 रीयलमी फैंस को चुनेगी. यहां आपको यह ध्यान रखना होगा कि जब आप इस वॉक में शामिल होने जा रहे हों तो आपके पास रीयलमी स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए. इसके लिए खुद को रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें.
इन शर्तों का रखें ध्यान
इस फोटो वॉक में शामिल होने के लिए रजिस्टर करने से पहले कुछ बातें ऐसी हैं जिन्हें पहले समझ लेना जरूरी है. इसमें खुद को रजिस्टर करने के लिए फॉर्म 21 जुलाई 2019 को क्लोज हो जाएगा. इसमें वहीं हिस्सा ले सकेंगे जो भारतीय नागरिक हैं और 18 साल या उससे अधिक उम्र के होंगे. चुने गए उम्मीदवार को ई-मेल के जरिये संपर्क किया जाएगा. रीयलमी स्मार्टफोन ले जाना अनिवार्य है.
यात्रा संबंधी व्यवस्था करने के लिए चुने गए उम्मीदवार को संबंधित डॉक्यूमेंट्स देने होंगे. इसके अलावा यात्रा से पहले खराब मौसम में भी फिट रहने संबंधी मेडिकल सर्टिफिकेट जमा कराना होगा. यह मेडिकल सर्टिफिकेट किसी रजिस्टर्ड प्रैक्टिनर की तरफ से जारी किया होना चाहिए.