ओप्पो का सबब्रांड रीयलमी बहुत जल्द एक नया स्मार्टफोन Realme X भारतीय बाजार में पेश करने वाला है. इसका खुलासा खुद रीयलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है. इसमें उनका कहना है कि यह स्मार्टफोन खासकर डिजाइन के मामले में बेहद खास होगा. सेठ के ट्वीट के मुताबिक यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा. आपको बता दें कि भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अभी प्रीमियम सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले रीयलमी इंडिया के प्रमुख ने बीते रविवार को ट्विटर पर ही इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें देखा जा सकता है कि एक लाल रंग का स्मार्टफोन Realme X उनके हाथ में है. इसमें वह ग्राहकों से इस स्मार्टफोन को जीतने के लिए पोस्ट को रिट्वीट करने की अपील कर रहे हैं. इसमें लकी विजेता को यह स्मार्टफोन मिलने की बात कर रहे हैं. माधव सेठ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आने वाले समय में कंपनी और भी कई सप्राइज लॉन्च करने वाली है.

स्पाइडर मैन की होगी स्क्रीनिंग

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रीयलमी 3 जुलाई 2019 को फिल्म Spiderman: Far From Home की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग करेगी. कंपनी ने इसके लिए अपने फैंस को इसमें भाग लेने के लिए इनवाइट किया है. हालांकि इस स्क्रीन में सीट लिमिटेड है. आपको बता दें फिल्म की स्क्रीनिंग दिल्ली में होगी. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले इस फिल्म को देखने का फैंस के लिए शानदार मौका है. फैंस को इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा. इस इवेंट में खाने-पीने का इंतजाम होगा और एक फूडी बैग भी फैंस को दिए जाएंगे.