Realme के स्मार्टफोन Narzo10 और Narzo10A की लॉन्चिंग टली, 21 अप्रैल को भारत में तय था इवेंट
Realme Narzo series phone: कंपनी ने अगली सूचना तक अब रीयलमी (Realme) ने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री और इसके नारजो सीरीज के लॉन्च को फिलहाल रोक देने का फैसला किया है.
Realme Narzo series phone: चीन की स्मार्टफोन मेकर रीयलमी (Realme) अपने नए स्मार्टफोन Narzo और narzo10A की भारत में लॉन्चिंग को एक बार फिर टाल दिया है. फोन को 21 अप्रैल को ऑनलाइन लॉन्च (Online Launch) किया जाना था. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, कंपनी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. भारत सरकार (Government of India) ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन (Lockdown) में छूट दी जाएगी. इसके चलते कंपनी ने नारजो 10 सीरीज (Narzo10) को मंगलवार को पेश करने की योजना बनाई थी. लेकिन सरकार ने अभी तक इस सप्ताह से सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही ऑनलाइन डिलीवरी की छूट दी है.
कंपनी ने अपने बयान में कहा, गृह मंत्रालय (Home Ministry) के हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा गैर-जरूरी सामानों की सप्लाई पर बैन लगाने के आदेश की वजह से अगली सूचना तक अब रीयलमी (Realme) ने अपने स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री और इसके नारजो सीरीज के लॉन्च को फिलहाल रोक देने का फैसला किया है.
नई सीरीज में दो नए स्मार्टफोन है- नारजो 10 और नारजो 10ए. रीयलमी नारजो की इस सीरीज को इससे पहले मार्च में लॉन्च किया जाना था. हालांकि, बाद में रीयलमी और इसके ई-कॉमर्स पार्टनर फ्लिपकार्ट दोनों ही कंपनियों ने इसे 21 अप्रैल को लॉन्च करने का फैसला लिया था.
खबरों के मुताबिक, यह दोनों स्मार्टफोन क्रमश: मिडियम रेंज और बजट प्राइस के साथ आ सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन जानकारों का अनुमान है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आस-पास रह सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
रीयलमी इंडिया ने इसके ऑनलाइन लॉन्च होने की तैयारी की थी. कंपनी ने कहा था कि यूजर्स इस इवेंट को लाइव रीयलमी के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये स्ट्रीम किया जाएगा.