Realme Narzo 50i Prime launched: रियलमी ने भारतीय बाजार में अपना बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Narzo 50i Prime है, जिसे जून के महीने में मलेशिया में पेश किया गया था. इस फोन के भारतीय वर्जन के फीचर्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस डिवाइस की कीमत 10 हजार रुपए से कम है, जिसमें 5000mAh बैटरी उपलब्ध है. वहीं कंपनी दावा करती है कि यह फोन सिंगल चार्ज में 36 दिनों का बैटरी बैकअप देगा. बेसिक यूजर्स के लिए लॉन्च हुए इस फोन में 4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा. 

Realme Narzo 50i Prime की पहली सेल और उपलब्धता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली सेल  के लिए रियलमी नार्जो 50आई प्राइम स्मार्टफोन 23 सितंबर को उपलब्ध हो जाएगा. लेकिन जो ग्राहक प्राइम यूजर्स हैं यानी अमेजन प्राइम कस्टमर्स हैं, वो सेल का फायदा 22 सितंबर को उठा सकते हैं. 

Realme Narzo 50i Prime फीचर्स 

6.5-इंच का HD+ LCD डिस्प्ले 

डिस्प्ले में 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस 

88.7% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो को सपोर्ट

Unisoc T612 प्रोसेसर पर काम करता है

4GB तक RAM और 64GB तक स्टोरेज का सपोर्ट

1TB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा

इस फोन में दो कैमरे मिलेंगे

प्राइमरी यानी मेन कैमरा 8MP

फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा में 5MP का सेंसर मिलेगा

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Realme Narzo 50i Prime बैटरी और कनेक्टिविटी

Realme Narzo 50i Prime में 5,000mAh मिलेगी, जिसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. चार्जिंग के लिए इस फोन में माइक्रो यूएसबी (USB) पोर्ट दिया गया है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 36 दिन तक का स्टैंडबाय बैकअप देगी. इसके अलावा, कनेक्टिविटी के लिए 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है. यह स्मार्टफोन Android 11 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Realme Narzo 50i Prime की कीमत और कलर ऑप्शंस 

रियलमी का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसके बेस वेरिएंट (3GB RAM + 32GB) की कीमत 7,999 रुपये है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट (4GB RAM + 64GB) की कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन- Dark Blue और Mint Green में खरीद सकते हैं.