चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर Realme ने कहा है कि अब वह अपने Narzo फोन की नई सीरीज लॉन्‍च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी की नारजो 10 सीरीज 11 मई को लॉन्च होगी. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus mahamari) के कारण कंपनी दो बार इस Event को टाल चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि वह एक ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर कार्यक्रम के लॉन्च को रियलमी के यूट्यूब चैनल सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम करेगी. देश में गैर-जरूरी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स डिलीवरी की शुरुआत के साथ ही रियलमी ने भारत में जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की.

Realme इंडिया के Ceo माधव शेठी ने Tweet किया-मैं अपने कमेंट्स में देख रहा हूं कि आप सभी लोग रियलमी नारजो सीरीज के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है कि हम इसे 11 मई को 12:30 बजे लॉन्च कर रहे हैं.

Narzo सीरीज को इससे पहले मार्च में लॉन्च होना था. हालांकि, कोरोनावायरस महामारी की रोकथाम के मद्देनजर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के बीच इसके लॉन्चिंग इवेंट को अनिश्चित काल के लिए रद्द करना पड़ा था. इसके बाद अप्रैल में इसकी लॉन्चिंग की डेट फाइनल हुई थी. उस समय भी Lockdown बढ़ने के कारण इसे टाल दिया गया.

Zee Business Live TV

अटकलें हैं कि नई सीरीज में नारजो 10 और नारजो 10ए दो स्मार्टफोन होंगे. यह क्रमश: मिड-रेंज और बजट प्राइस सेगमेंट में आएंगे. ये दोनों स्मार्टफोन क्रमश: medium रेंज और बजट प्राइस के साथ आ सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन अनुमान है कि इसकी कीमत 15 हजार रुपये के आसपास रह सकती है.

रीयलमी इंडिया ने इसके ऑनलाइन लॉन्च होने की तैयारी की थी. कंपनी ने कहा था कि यूजर्स इस इवेंट को लाइव रीयलमी के यूट्यूब चैनल (Youtube channel) और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये स्ट्रीम किया जाएगा.