स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी (realme) ने अपने नारजो सीरीज के दो स्मार्टफोन रीयलमी नारजो 10 (realme Narzo 10) और रीयलमी नारजो 10ए (realme Narzo 10A) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. लॉकडाउन के चलते कंपनी ने इस ऑनलाइन लॉन्च किया है. Narzo सीरीज को इससे पहले मार्च में लॉन्च होना था. फिर 21 अप्रैल की डेट फाइनल हुई थी, उसे भी टालना पड़ा था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इतनी है कीमत

realme Narzo 10 (4GB+128GB): 11,999 रुपए

realme Narzo 10A (3GB+32GB): 8,499 रुपए

realme Narzo 10A के स्पेसिफिकेशंस

  • इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच मिनी ड्रॉप फुलस्क्रीन डिस्प्ले है
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर है
  • फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है, जिसमें 30 दिनों का स्टैंडबाई रहने की क्षमता है. 
  • कैमरों की बात करें तो इसके रीयर में 12MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.
  • realme UI बेस्ड इस स्मार्टफोन में आपको तीन कार्ड का स्लॉट है. इंटरनल मेमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
  • इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर भी मौजूद है
  • यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है
  • यह डिवाइस दो रंगों- सो व्हाइट और सो ब्लू कलर में उपलब्ध है

realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशंस

  • realme Narzo 10 स्मार्टफोन में 6.5 इंच मिनी ड्रॉप HD+ फुलस्क्रीन डिस्प्ले है
  • इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर है
  • फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है, जिसमें 30 दिनों का स्टैंडबाई रहने की क्षमता है. साथ ही इसमें 18 वॉट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी है
  • कैमरों की बात करें तो इसमें 48MP AI क्वाड कैमरा है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.
  • इसमें 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है जो इस सेगमेंट में यह ऐसा पहला डिवाइस है
  • realme UI बेस्ड इस स्मार्टफोन में आपको तीन कार्ड का स्लॉट मिलेगा.
  • यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है
  • यह डिवाइस दो रंगों- दैट व्हाइट और दैट ग्रीन कलर में उपलब्ध है

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यहां से खरीद सकेंगे यह स्मार्टफोन

रीयलमी के मुताबिक, realme Narzo10 स्मार्टफोन को 18 मई को दिन में 12 बजे और realme Narzo 10A को 22 मई को दिन में 12 बजे http://realme.com और Flipkart की वेबसाइट से खरीदे जा सकेगा.