Realme Narzo 10 की आज है फर्स्ट सेल, यहां होगी बिक्री, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी के मुताबिक, दुनिया का यह पहला स्मार्टफोन है जो मी़डियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर (MediaTek Helio G80 Processor) बेस्ड है. कंपनी ने 11 मई को ही नारजो सीरीज के दो हैंडसेट भारत में पेश किए हैं.
चीन का स्मार्टफोन ब्रांड रीयलमी (realme) अपने नए स्मार्टफोन रीयलमी नारजो 10 (Realme Narzo 10) की फर्स्ट सेल 18 मई को करने जा रही है. कस्टमर इस स्मार्टफोन को आज दिन में 12 बजे ऑनलाइन खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन की कीमत 11999 रुपए है. रीयलमी नारजो 10 स्मार्टफोन को realme.com और फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर खरीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक, दुनिया का यह पहला स्मार्टफोन है जो मी़डियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर (MediaTek Helio G80 Processor) बेस्ड है. कंपनी ने 11 मई को ही नारजो सीरीज के दो हैंडसेट भारत में पेश किए हैं.
realme Narzo 10 के स्पेसिफिकेशंस
- realme Narzo 10 स्मार्टफोन में 6.5 इंच मिनी ड्रॉप HD+ फुलस्क्रीन डिस्प्ले है
- इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G80 प्रोसेसर है
- फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी है, जिसमें 30 दिनों का स्टैंडबाई रहने की क्षमता है. साथ ही इसमें 18 वॉट क्विक चार्ज टेक्नोलॉजी है
- कैमरों की बात करें तो इसमें 48MP AI क्वाड (48MP + 8MP + 2MP+ 2MP) कैमरा है. सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है.
- इसमें 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है जो इस सेगमेंट में यह ऐसा पहला डिवाइस है
- realme UI बेस्ड इस स्मार्टफोन में आपको तीन कार्ड का स्लॉट मिलेगा.
- यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड है
- यह डिवाइस दो रंगों- दैट व्हाइट और दैट ग्रीन कलर में उपलब्ध है.
लॉकडाउन के चलते रीयलमी ने भारत में इसे बीते 11 मई को ऑनलाइन लॉन्च किया है. नारजो सीरीज के दो स्मार्टफोन रीयलमी नारजो 10 (realme Narzo 10) और रीयलमी नारजो 10ए (realme Narzo 10A) को पेश किया गया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Narzo सीरीज को इससे पहले मार्च में लॉन्च होना था. फिर 21 अप्रैल की डेट फाइनल हुई थी, उसे भी टालना पड़ा था. इस फोन को आप ईएमआई सुविधा के साथ भी खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर खरीदने पर आपको इसमें दूसरे ऑफर भी मिल सकते हैं. बता दें, रीयलमी नारजो सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की भी बिक्री चार दिनों बाद करने वाली है.