Realme GT Neo 3: 150W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च, 5 मिनट में 50% चार्ज होगा स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे जो बना देंगे दीवाना
Realme GT Neo 3: रियलमी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 लॉन्च कर दिया है. कस्टमर को इसमें 150W अल्ट्रा डार्ट चार्जिंग मिलती है.
Realme GT Neo 3: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने शुक्रवार को एक मेगा इवेंट में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 को लॉन्च कर दिया. इसी के साथ कंपनी ने Realme Pad Mini, Realme Buds Air 3, Realme Buds Q2s और Realme Android TV को भी लॉन्च किया. कंपनी ने बताया कि Realme GT Neo 3 में कस्टमर्स को 150W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जिससे इसे 5 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.
क्या है कीमत
रियलमी ने Realme GT Neo 3 दो अलग चार्जिंग कैपिसिटी में लॉन्च किया है. कस्टमर्स इसे 150W अल्ट्रा डार्ट चार्जिंग और 80W सुपर डार्ट चार्जिंग स्पीड में खरीद सकते हैं. Realme GT Neo 3 के 150W अल्ट्रा डार्ट चार्जिंग वेरिएंट में कस्टमर को 12GB+256GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है.
Introducing #realmeGTNEO3 with
— realme (@realmeIndia) April 29, 2022
✅80W SuperDart Charge
✅Dimensity 8100 5G Processor
✅Dedicated Display Processor
Available in:
✅8GB+128GB, ₹29,999*
✅8GB+256GB, ₹31,999*
First Sale at 12 PM, 4th May on https://t.co/HrgDJTZcxv & @Flipkart.
*T&C Apply#NEOSpeedAwakens pic.twitter.com/iDycHrVLaW
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रियलमी के 80W सुपर डार्ट चार्जिंग स्पीड में कस्टमर को दो स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इसके 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 29,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 31,999 रुपये है. कंपनी ने बताया कि इसकी फर्स्ट सेल 4 मई, 2022 से फ्लिपकार्ट और रियलमी के स्टोर पर शुरू होगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Realme GT Neo 3 के फीचर्स
Realme GT Neo 3 में फास्ट चार्जिंग के अलावा बेहतर परफॉरमेंस के लिए डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर और Dimensity 8100 5G प्रोसेसर मिलता है. इसके साथ ही कस्टमर्स को 50MP का फ्लैगशिप कैमरा सिस्टम मिलता है. प्रो लाइट इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ Sony IMX766+ OIS भी मिलता है. Realme GT Neo 3 में 5000mAh की दमदार बैटरी भी है.
02:29 PM IST