Realme GT Neo 3 Sale: स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT Neo 3 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है. Realme GT Neo 3 की फर्स्ट सेल आज यानि 4 मई से भारत में स्टार्ट चुकी है. इसमें यूजर्स को 7 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. आइए जानते हैं इसके सभी खास फीचर्स और डिस्काउंट ऑफर्स.

Realme GT Neo 3 के फीचर्स

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Realme GT Neo 3 में कस्टमर्स को 150W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जिससे इसे 5 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.  Realme GT Neo 3 में फास्ट चार्जिंग के अलावा बेहतर परफॉरमेंस के लिए डेडिकेटेड डिस्प्ले प्रोसेसर और Dimensity 8100 5G प्रोसेसर मिलता है. इसके साथ ही कस्टमर्स को 50MP का फ्लैगशिप कैमरा सिस्टम मिलता है. प्रो लाइट इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ Sony IMX766+ OIS भी मिलता है. Realme GT Neo 3 में 5000mAh की दमदार बैटरी भी है.

 

क्या है कीमत

रियलमी ने Realme GT Neo 3 दो अलग चार्जिंग कैपिसिटी में लॉन्च किया है. कस्टमर्स इसे 150W अल्ट्रा डार्ट चार्जिंग और 80W सुपर डार्ट चार्जिंग स्पीड में खरीद सकते हैं. Realme GT Neo 3 के 150W अल्ट्रा डार्ट चार्जिंग वेरिएंट में कस्टमर को 12GB+256GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 35,999 रुपये है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

रियलमी के 80W सुपर डार्ट चार्जिंग स्पीड में कस्टमर को दो स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. इसके 8GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 29,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 31,999 रुपये है. 

मिल रहा है शानदार डिस्काउंट

Realme GT Neo 3 की फर्स्ट सेल 4 मई, 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है. कस्टमर्स इसे फ्लिपकार्ट या रियलमी के स्टोर से खरीद सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कस्टमर्स को इसपर 7 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है.