Realme एक और धांसू स्मार्टफोन के साथ मार्केट में उतर रही है. इस फोन का नाम Realme GT 5 Pro है, जिसके कूल फीचर्स दिल जीत लेने वाले हैं. हाल ही में कंपनी ने Realme GT 5 को मार्केट में पेश किया था. अब इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन यानी Realme GT 5 Pro की दस्तक देने की बारी है. इस ही बीच स्मार्टफोन मेकर ने अपकमिंग फोन का टीजर जारी किया है. इससे साफ जाहिर होता है कि डिवाइस लॉन्च होने वाला है. हालांकि, डेट अभी तक रिवील नहीं की गई है, लेकिन इस टीजर पोस्टर से फोन के कुछ लुक्स सामने आ रहे हैं. 

टीजर पोस्टर पर लिखा फोन का नाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट बताती है कि Realme की तरफ से जारी किए गए पोस्टर में Realme GT 5 Pro लिखा है. इसके अलावा, पोस्टर से फोन से जुड़ी कोई जानकारी रिवील नहीं की गई है. वहीं, रियलमी ने भी अभी तक फोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स की मानें, तो इसे नवंबर के एंड या फिर दिसंबर की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है.

Realme GT 5 Pro लीक स्पेसिफिकेशंस

बीते दिनों आई लीक्स की मानें तो Realme GT 5 Pro में 2K Resolution वाला 6.82 इंच का OLED डिस्प्ले  मिल सकता है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट हो सकता है. सीमलेस फंक्शनिंग के लिए डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 24GB RAM और 1TB तक स्टोरेज मिल सकती है. वहीं, यह फोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा.

Realme GT 5 Pro लीक कैमरा फीचर्स

  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
  • 50MP मेन लेंस
  • 50MP अल्ट्रा वाइड लेंस
  • 50MP टेलीफोटो सेंसर
  • 5,400mAh बैटरी
  • 100W वायर फास्ट चार्जिंग 
  • 50MP वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट

Realme GT 5 Pro की संभावित कीमत 

लीक्स के मुताबिक Realme GT 5 Pro की कीमत 55 हजार से 60 हजार रुपये के बीच हो सकती है. इसका ओरिजनल प्राइस लॉन्च के समय ही रिवील होगा.

हाल ही में लॉन्च हुआ Narzo 53 का नया वेरिएंट

Realme ने हाल ही में Narzo N53 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. इस डिवाइस की कीमत 11,999 रुपये है. इसमें 6.74 इंच का डिस्प्ले और UniSoC T612 चिपसेट है. ये Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है.

यह मोबाइल फोन 50MP कैमरा से लैस है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें