Realme GT 2 Launch: भारत में लॉन्च हुआ Realme GT 2, जानें दमदार फीचर्स और कीमत
realme gt 2 launch in india: भारत में इस फोन की लॉन्चिंग तो कर दी गई है, लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
realme gt 2 launch in india: रियलमी के नए स्मार्टफोन Realme GT 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. लंबे समय से इस स्मार्टफोन का इंतजार किया जा रहा था. 22 अप्रैल शुक्रवार को फाइनली कंपनी ने अपने इस फोन को भारत में लॉन्च किया. 22 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला यह फोन चीन में पहले से ही लोगों के बीच उपलब्ध था.
भारत में इस फोन की लॉन्चिंग तो कर दी गई है, लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. रियलमी के इस नए स्मार्टफोन की सेल 28 अप्रैल से शुरू की जाएगी. 28 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रियलमी (Realme) की आधिकारिक वेबसाइट से फोन को आसानी से खरीदा जा सकेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जानें क्या है फोन की कीमत
कस्टमर्स इसे रियलमी (Realme) और फ्लिपकार्ट (Flipkart) के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा सकेंगे. HDFC डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर इस फोन को खरीदने पर 5,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. बता दें कि Realme GT 2 की कीमत बेस मॉडल के लिए 34,999 रुपये और टॉप एन्ड मॉडल की कीमत 38,999 रुपये है.
जानें फोन के दमदार फीचर्स के बारे में
पेपर व्हाइट, स्टील ब्लैक और पेपर ग्रीन कलर वेरिएंट में फोन को खरीदा जा सकेगा. यह दो स्टोरेज वैरिएंट- 8GB+128GB और 12GB+256GB में ग्राहकों के बीच उपलब्ध होगा. जिसे ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार खरीद सकेंगे. फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. रियलमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटी और 65W का सुपरडार्ट चार्जर मिलता है.