कीमत बजट में, फीचर्स पसंद के, Realme C21 में मिलेगा बहुत कुछ- यहां जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर सबकुछ
Realme C31 Launch in India: रियलमी सी31 की सेल 6 अप्रैल से Flipkart और Realme India पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. सेल ऑफर्स की बात करें, तो आपको फोन पर Citi क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तक की छूट मिलेगी.
Realme C31 Launch in India: रियलमी ने साल शुरू होने के बाद कई स्मार्टफोन्स पेश कर दिए हैं. आज यानी की 31 मार्च को कंपनी ने अपना सस्ता और बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन पेश कर दिया है. फोन के खरीदने के लिए ग्राहकों के सामने दो वेरिएंट्स हैं. स्पेसिफिकेशंस के तौर पर इसमें, डिस्प्ले में 120Hz टच सैम्पलिंग रेट मिलेगा. बैटरी इसमें 5,000mAh दी गई है. वहीं फोटोग्राफी के लिए आपको जबरदस्त ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन की सेल Flipkart और Realme India की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
Realme C31 की कीमत और उपलब्धता
Realme C31 की भारतीय कीमत कंपनी ने 8,999 रुपये रखी है. (Realme C31 India availability) इसमें फोन का 3GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसका एक 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. कलर ऑप्शन के लिए आपको इस फोन में डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर मिलेगा. रियलमी सी31 की सेल 6 अप्रैल से Flipkart और Realme India पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Realme C31 सेल ऑफर
सेल ऑफर्स की बात करें, तो आपको फोन पर Citi क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10% तक की छूट मिलेगी. (Realme C31 Sale Offer) वहीं, Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड पर 5% तक का अनलिमिटिड कैशबैक मिलेगा.
Realme C31 के स्पेसिफिकेशंस
डुअल-सिम Realme C31 फोन Android 11 आधारित Realme UI R एडिशन पर काम करता है. इस फोन में 6.5 इंच HD LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजोलूशन 1600 x 720 पिक्सल है. इसके अलावा, फोन Unisoc T612 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB तक RAM पेयर की गई है. फोन की स्टोरेज 64GB तक की है, लेकिन माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसे 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP का है. इसके साथ कैमरा सेटअप में 2MP का सेकेंडरी और 0.3M तीसरा कैमरा शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है.
रियली सी31 की बैटरी
फोन की बैटरी 5,000mAh की है, इसके साथ 10W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइट माउंटिड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है. यह फोन 8.4mm Ultra Slim है.