Realme 9 5G, 9 5G SE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट आई सामने, जानिए संभावित फीचर्स से लेकर ये सभी खूबियां
Realme 9 Series: कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन्स Realme 9 5G और Realme 9 5G SE स्मार्टफोन को अपनी इंडिया की ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया है.
Realme 9 Series: रियलमी ने हाल ही में कई स्मार्टफोन्स पेश किए हैं. ऐसे में अब रियलमी फैंस के लिए Realme 9 Series लेकर आ रहा है. इन स्मार्टफोन्स को कंपनी 10 मार्च को देश में पेश करेगी. कंपनी ने अपने दोनों स्मार्टफोन्स Realme 9 5G और Realme 9 5G SE स्मार्टफोन को अपनी इंडिया की ऑफिशियल साइट पर लाइव कर दिया है. यहां इन दोनों डिवाइस की डिजाइन से लेकर खास स्पेसिफिकेशन्स तक के बारे में जानकारी मिल जाती है.
Realme 9 5G, Realme 9 5G SE
Realme VP Madhav Sheth के मुताबिक, Realme 9 Series के नए स्मार्टफोन 15,000 रुपये से ज्यादा कीमत पर बेचे जाएंगे. कंपनी का कहना है कि ये फोन्स मिड-रेंज सेग्मेंट में सबसे तेज 5G एक्सपीरियंस देंगे.
माइक्रोसाइट के मुताबिक, एक डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 778 5G प्रोसेसर मौजूद होगा और दूसरा फोन MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर से लैस होगा. ये दोनों चिपसेट 6nm प्रोसेस पर बने हैं. माइक्रोसाइट के मुताबिक, Realme 9 5G SE स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी.
Realme 9 5G Series
एक लीक के मुताबिक, Realme 9 5G में MediaTek Dimensity 810 5G प्रोसेसर मिलेगा, जिसे 6GB + 64GB और 8GB + 128GB कन्फिग्रेशन के साथ पेयर किया जाएगा. डिवाइस में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर हो सकता है, जो 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ आएगा. फोन में 16MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 18W चार्जिंग जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं.
Realme 9 5G और Realme 9 5G SE के अलावा इस लाइनअप के एक 4G मॉडल के बारे में लीक्स आ चुकी हैं. मुमकिन है कि कंपनी 10 मार्च के लॉन्च इवेंट पर Realme 9 4G स्मार्टफोन को भी अनाउन्स कर दे. एक अन्य खबर के मुताबिक, इस इवेंट पर कंपनी Realme TechLife Watch S100 और Realme TechLife Buds N100 भी लॉन्च करेगी.