Realme 6 Pro: चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी रीयलमी के हाल में लॉन्च नया स्मार्टफोन रीयलमी 6 प्रो (Realme 6 Pro) को अगर आप 13 मार्च की सेल में नहीं खरीद पाए तो कोई बात नहीं. कंपनी ने अगली सेल की नई तारीख की घोषणा कर दी है. अब आप यह नया स्मार्टफोन 19-22 मार्च 2020 के बीच खरीद सकते हैं. यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) और रीयलमी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म realme.com खरीद सकते हैं. इन तय तारीख में स्मार्टफोन की बिक्री दिन में 12 बजे से शुरू होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन की कीमत

फ्लिपकार्ट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन की 6 जीबी+64 जीबी वेरिएंट की कीमत 16999 रुपये है, जबकि 6 जीबी+128 जीबी वेरिएंट में इस स्मार्टफोन की कीमत 17999 रुपये, जबकि 8 जीबी+128 जीबी वेरिएंट की कीमत 18999 रुपये है. नया स्मार्टफोन Realme 6 Pro लाइटनिंग ब्लू और लाइटनिंग ऑरेंज रंगों में उपलब्ध है.

Realme 6 Pro में स्पेसिफिकेशं

8 GB RAM और 128 GB ROM है, आप चाहें तो इसे 256 GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच Full HD+ डिस्प्ले है

स्मार्टफोन में 64MP + 12MP + 8MP + 2MP का रीयर कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में 16MP + 8MP डुअल कैमरा है

इस हैंडसेट में आपको दमदार बैटरी मिलेगी. बैटरी 4300 mAh की है

रीयलमी 6 प्रो स्मार्टफोन में Snapdragon 720G Processor है

इसमें 90 Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है

फास्ट चार्जिंग के लिए 30 W Flash Charge सिस्टम है

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको Side Fingerprint Sensor मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यह सुविधा भी मिलेगी

इस सेल में अगर आप ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा आप एक्सचेंज ऑफर में 14000 रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card या Axis Bank Buzz Credit Card है तो आपको कैशबैक भी मिलेगा.