स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो की सहायक ब्रांड रीयलमी 20 अगस्त को अपना नया स्मार्टफोन Realme 5 भारत में लॉन्च करने जा रही है. कस्टमर या रीयलमी फैंस इस लॉन्च इवेंट को http://realme.com/in पर विजिट कर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा रीयलमी के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर भी लाइव देख सकते हैं. यह इवेंट दिन में 12:30 बजे से शुरू होगा. बीजीआर की खबर के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में Realme Buds 2.0 को भी पेश कर सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्मार्टफोन में ये हो सकती हैं फीचर्स

रियलमी 5 में HD+ डिस्प्ले है, जो वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच से लैस है

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 600-series का चिपसेट लगा. 

इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा. इस फोन में भी क्वॉड कैमरा सेटअप है

स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है

इसमें Sony IMX586 sensor लगा है

स्मार्टफोन में सबसे खास 5000 एमएएच की बैटरी होने की खबर है.

रीयलमी ने इससे पहले जुलाई में भी भारत में बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Realme X  और Realme 3i को लॉन्च किया था. बीजीआर की खबर के मुताबिक, कंपनी मंगलवार को होने वाले इवेंट में Realme 5 Pro को भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपने फैंस को Realme 5 स्मार्टफोन, Realme बैकपैक और Realme बड्स को भी जीतने का मौका दे रही है.