ये स्मार्टफोन करते हैं यूज तो जरूर पढ़ें ये खबर, सॉफ्टवेयर हो जाएगा अपडेट, मिलेंगे नए फीचर्स
smartphone: अपडेट की बात खुद कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए एक पोस्ट में दी है. यह अभी चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा है इसलिए यह अपडेट मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है.
हर स्मार्टफोन यूजर की चाहत होती है कि उसका स्मार्टफोन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट हो जाए. स्मार्टफोन कंपनी रीयलमी ने भारत में अपने Realme 2 Pro स्मार्टफोन के लिए stable ColorOS 6 अपडेट देना शुरू कर दिया है. हालांकि यह अभी चरणबद्ध तरीके से दिया जा रहा है इसलिए सभी Realme 2 Pro हैंडसेट पर यह अपडेट मिलने में थोड़ा वक्त लग सकता है.
इस अपडेट की बात खुद कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर हैंडल पर किए एक पोस्ट में दी है. उन्होंने अपने टि्वट में लिखा है कि ColorOS 6 और Android Pie की अपडेट चरणबद्ध तरीके से दी जा रही है.
अपडेट के बाद ये फीचर्स मिलेंगे
बीजीआर की खबर के मुताबिक, एक बार Realme 2 Pro के stable ColorOS 6 अपडेट हो जाने पर आपको न्यू navigation gesture, Hal3/Camera2 API support for the camera, Riding Mode, Realme App drawer, Theme Store, Chroma Boost Mode जैसे कई फीचर्स मिलेंगे. यह अपडेट मई के एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच के साथ आती है और इसका साइज 2.71 GB का है.
Realme 2 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC और 8जीबी तक रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 Oreo के साथ Oppo ColorOS पर काम करता है. इसमें 3,500एमएएच की बैटरी लगी है. इसमें 6.3-इंच फुल-HD+ IPS LCD स्क्रीन है.