क्या आपको पता है QR Code का असली मतलब और ये कैसे करता है काम? यहां जानें इसका पूरा पैटर्न
बता दें कि आप लोगों ने क्यूआर कोड को किसी विज्ञापन (Advertisement) या किसी उत्पाद (Products) के ऊपर जरुर देखा होगा. लेकिन शायद ही किसी को इसे स्कैन (Scan) करते हुए देखा होगा.
What is QR Code : क्या आपको पता है QR Code क्या है और ये कैसे काम करता है? मुझे लगता है कि आप सभी ने कभी न कभी QR codes को कहीं न नहीं जरुर देखा होगा. छोटे square shaped boxes जिसमे की कुछ अजीब सा पैटर्न (pattern) बना होता है. आज हम आपको बताएंगे ये क्या होता है और कैसे काम करता है.
बता दें कि आप लोगों ने क्यूआर कोड को किसी विज्ञापन (Advertisement) या किसी उत्पाद (Products) के ऊपर जरुर देखा होगा. लेकिन शायद ही किसी को इसे स्कैन (Scan) करते हुए देखा होगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
इस code के पीछे कुछ URL embedded होता है जिसे की हम यदि अपने Smartphones से स्कैन करें तो हमें मालूम चलेगा अन्यथा ये छुपा रहता है. जैसे ही हम उस कोड (code) को स्कैन करते हैं तो वो हमें किसी एक website के URL में redirect कर देती है. इसी कारण ही उसे बनाया गया है.
QR Code क्या है
वैसे आपको बता देते है कि क्यूआर कोड का फुल फॉर्म है क्विक रिस्पॉन्स कोड (Quick Response code). ये दिखने में Square Barcode की तरह ही हैं जिसे सबसे पहले Japan में develop किया गया था. ये दिखने में traditional UPC barcodes से बिलकुल है जो की horizontal lines की तरह हैं.
लेकिन ये ज्यादा attractive हैं और इसमें ज्यादा information भी store किया जा सकता है. इसके साथ साथ इस बड़ी आसानी से capture किया जा सकता है.
इसकी दूसरी परिभाषा दी जाये तो ये Machine Readable labels होते हैं जिसे computer बड़ी आसानी से समझ सकता है किसी text को समझने के मुकाबले.
ये इतना जरुरी क्यों है
आपको थोड़ा बहुत idea तो हो गया होगा के QR Code क्या है.अगर आपने पहले कभी QR Code के बारे में नहीं सुना तब शायद आप अपना सर पे ज्यादा दवाब दे रहे होंगे.
जो लोग Internet से पहले से जुड़ चुके हैं उन्हें शायद इनके बारे में पहले से पता हो की ये Sqare Shaped Barcode क्या है. ये दिखने में भले ही थोडा odd लग रहा हो लेकिन ये इसके बारे में छोटे Business Owner और enterprenure को जरुर पता होना चाहिए.
अब आप सोच सकते हो की जब हम किसी जानकारी (information) को सीधे सीधे किसी को प्रदान कर सकते है तो उसे ऐसे patterns या code में बदलने की क्या जरुरत है.
अगर इस बात को किसी उदाहरण से समझा जाए कि आजकल बहुत सारे पेमेंट एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है जैसै गूगल पे, फोन पे इत्यादि. ये ऐप आपके बैंक से जुड़े मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी पर काम करते है.
अगर कोई दुकानदार प्रत्येक पेमेंट के लिए अपना मोबाइल नंबर या यीपीआई आईडी बताने की जगह एक प्रिंटेड QR Code का इस्तेमाल करें तो उसका और ग्राहकों दोनों का कार्य आसान हो सकता है. इस कोड में जो जानकारी छुपी होगी वह दुकानदार के बैंक अकाउंट से जुड़ी होगी. ऐसे ही और भी कई क्षेत्र हैं जहां क्यूआर कोड से चीजें सरल बनाई जा सकती है.
QR Code में क्या Store हो सकता है?
इसे बड़ी आसान सी भाषा में बोलें तो क्यूआर कोड ‘image-based hypertext link’ जिसका इस्तमाल हम offline mode में भी कर सकते हैं. इसमें हम कोई भी URL को encode कर सकते हैं जिससे की अगर कोई QR Code को Scan करे तो वो website आराम से खुल सकता है.
उदहारण के तोर पर अगर आप चाहते हैं की कोई आपके फेसबुक पेज को लाइक करें तब आप अपने facebook page का URL उस QR कोड में दे सकते है जिससे की कोई अगर उसे scan करना चाहे तो वो redirect होकर आपके Facebook पेज में ही जाएगा.
वैसे की अगर आप कोई video को वायरल करना चाहते हैं तो उसकी URL को उस QR code में store कर दो. इसका इस्तमाल असीमित है. वैसे ही आप किसी के मोबाइल number के साथ भी कर सकते हैं.