नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बेचने वाली फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने शुक्रवार को भारत में नोकिया '7.1' पेश कर दिया. इसकी कीमत 19,999 रुपये है. कंपनी ने एक महीने पहले इसे लंदन में पेश किया था. एचडीआर10 सिनेमेटिक क्वैलिटी एंटरटेनमेंट के लिए 'प्योरडिस्प्ले' स्क्रीन टेक्नोलॉजी वाला यह पहला स्मार्टफोन है. रिटेलर्स और नोकिया डॉट कॉम पर 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध स्मार्टफोन ग्लॉस मिडनाइट ब्ल्यू और ग्लास स्टील रंगों में है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एचएमडी ग्लोबल के भारत के कंट्री हेड व उपाध्यक्ष अजेय मेहता ने एक बयान में कहा, "शानदार कंटेंट एक्सपीरिएंस के लिए एक ही डिवाइस में जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स और प्योरडिस्प्ले प्रौद्योगिकी लाना महत्वपूर्ण है, चाहे आप इसकी सहायता से सोशल मीडिया के लिए तस्वीर ले रहे हैं या कोई पसंदीदा वीडियो देख रहे हों।"

स्मार्टफोन में है खास

- ऑटोफोकस वाले 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल डुअल रीयर कैमरा और आठ मेगापिक्सल सेल्फी स्नेपर के साथ जेडईआईएसएस ऑप्टिक्स 

- स्मार्टफोन में 19:9 के अनुपात में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्पले दिया गया है.

-फर्स्ट-क्लास कंटेंट के लिए 'क्वैल्कम स्नैपड्रेगन 632 चिपसेट' से लैस 'नोकिया 7.1' में बेहतरीन बैटरी है.

- स्मार्टफोन में 4जीबी रैम तथा 64 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है

- डिवाइस में 'यूएसबी टाइप सी' फास्ट चार्जिग फीचर है जिससे यह 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है.

- इसमें आप 400जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं

-यह Android 9 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम से युक्त है

इनसे होगा सीधा मुकाबला

भारतीय बाजार में नोकिया '7.1' को कई ब्रांड से सीधे टक्कर मिलने वाली है. इस स्मार्टफोन का मुकाबला, शाओमी पोको एफ1, शाओमी एमआई ए2, ऑनर प्ले, रीयलमी 2 प्रो, शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, हुवावेई पी20 लाइट, मोटो वन पावर, असुस जेनफोन मैक्स प्रो एम1 से होगा. इन सारे स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये के लगभग है. 

(इनपुट एजेंसी से)