Poco M4 Pro की पहली सेल आज से शुरू, कीमत से लेकर ऑफर तक यहां जानें सभी डीटेल्स
Poco M4 Pro sale on Flipkart: तीन रंग और तीन वैरिएंट के साथ इस फोन को बाजार में उतारा गया है. जिसकी सेल की शुरुआत की जा चुकी है.
Poco M4 Pro sale on Flipkart: पोको एम4 प्रो (Poco M4 Pro) स्मार्टफोन की सेल की शुरुआत आज यानी सोमवार सात फरवरी से शुरू कर दी गई है. फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से इसकी बुकिंग शुरू की गई है. ऐसे में अगर आप भी इस फोन को खरीदने का इंतजार कर रहे थे तो अब आप इसे आसानी के साथ बुक कर सकते हैं.
तीन रंग और तीन वैरिएंट के साथ इस फोन को बाजार में उतारा गया है. यह फोन देखने में बेहद स्टाइलिश दिखाई पड़ रहा है. पिछले महीने 28 फरवरी को स्पेन के बार्सिलोना में POCO M4 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था. लेकिन भारत में इसक बिक्री आज से शुरू की गई है. स्मार्टफोन लवर्स इस फोन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फ्लिपकार्ट पर ऑफर के तहत सस्ता खरीद सकते हैं फोन
फ्लिपकार्ट पर कुछ ऑफर के साथ इसे आप कम दाम में खरीद सकते हैं. ऑफर के तहत एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये की छूट दिया जा रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर पांच प्रतिशत डिस्काउंट के साथ फोन को लिया जा सकता है. वहीं इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकता है.
POCO M4 Pro स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है. फोन के बेस वेरिएंट 6GB + 64GB की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 6GB + 128GB वर्जन को 16,499 रुपये में और 8GB + 128GB वर्जन को 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
जानिए Poco M4 Pro क्यों है खास
Poco M4 Pro 5G में 6.43-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन है, जो 1,000 निट्स पीक ब्राइट्नेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्प्लिंग रेट सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.Poco M4 Pro 4G में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM, Liquid Cool Technology 1.0 और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
यह फोन Android 11 पर बने हुए MIUI 13 स्किन पर काम करता है. Poco M4 Pro 4G की बैक पर तीन कैमरे हैं, जिनमें से एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. फोन में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा है.