Poco M4 Pro 4G स्मार्टफोन आया मार्केट में, कम कीमत में मिलेंगे स्मार्ट फीचर्स, ऑफर भी है धमाकेदार
Poco M4 Pro 4G smartphone launched in India: Poco M4 Pro 4G में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है.
Poco M4 Pro 4G smartphone launched in India: पोको (POCO) ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Poco M4 Pro 4G पेश कर दिया है. हाल ही कंपनी ने Poco M4 Pro का 5G मॉडल पेश किया था. फिलहाल पोको ने Poco M4 Pro 4G को देश के साथ-साथ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress 2022) पर ग्लोबली भी अनाउन्स किया है.
Poco M4 Pro 4G में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इस फोन में 90Hz AMOLED स्क्रीन है और 5,000mAh बैटरी से लैस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Poco M4 Pro 4G की भारतीय कीमत, सेल और ऑफर
Poco M4 Pro 4G के 6GB + 64GB वाले बेस मॉडल की कीमत 14,999 रुपये है. इस फोन का 6GB + 128GB मॉडल 16,499 रुपये का है और 8GB + 256GB मॉडल 17,999 रुपये का है.
यह डिवाइस भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा. इस फोन की पहली सेल 7 मार्च को दोपहर 12 बजे होगी. कस्टमर्स को Poco M4 Pro 4G की ख़रीद पर HDFC बैंक कार्ड इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा. यह डिवाइस Cool Blue, Poco Yellow और Power Black कलर ऑप्शन में मिलेगा.
Poco M4 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स
Poco M4 Pro 5G में 6.43-इंच की Full HD+ AMOLED स्क्रीन है, जो 1,000 निट्स पीक ब्राइट्नेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैम्प्लिंग रेट सपोर्ट करती है. इस डिवाइस में 5000mAh बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Poco M4 Pro 4G में MediaTek Helio G96 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB तक LPDDR4x RAM, Liquid Cool Technology 1.0 और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह फोन Android 11 पर बने हुए MIUI 13 स्किन पर काम करता है. Poco M4 Pro 4G की बैक पर तीन कैमरे हैं, जिनमें से एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है. फोन में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा है.