PM Narendra Modi 100 mn X Followers: पीएम नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सबसे बड़े ग्लोबल लीडर बन गए हैं. इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में पीएम मोदी ने 100 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाले पीएम मोदी दुनिया के पहले लीडर बन गए हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (38.1 मिलियन), दुबई के राजा शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (11.2 मिलियन) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन) को पीछे छोड़ दिया है. 

PM Narendra Modi 100 mn X Followers: 100 मिलियन फॉलोवर्स पर पीएम मोदी ने किया पोस्ट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम नरेंद्र मोदी ने 100 मिलियन फॉलोवर्स पूरे होने पर लिखा, ' X पर 100 मिलियन फॉलोवर्स. इस जीवंत माध्यम पर आकर बहुत खुशी हुई और यहां चर्चाओं, बहस, लोगों का आशीर्वाद, सकारात्म आलोचना और भी कई चीजों का आनंद ले रहा हूं. आगे भी इतनी ही बेहतरीन समय बिताने के लिए उत्सुक हूं.' पीएम नरेंद्र मोदी साल 2009 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आए थे. गौरतलब है कि पिछले तीन साल में पीएम नरेंद्र मोदी को 30 मिलियन लोगों ने फॉलो किया है.

PM Narendra Modi 100 mn X Followers: पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के 131.7 मिलियन फॉलोवर्स

पीएम नरेंद्र मोदी से आगे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं. बराक ओबामा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगभग 131.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं, भारत में उनके आस-पास कोई नहीं है. लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के इस मंच पर 26.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 19.9 मिलियन फॉलोवर्स हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह के 35.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 29.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

पीएम मोदी X के अलावा फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी हैं. फेसबुक पर उनके 49 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर उनके 91.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं. यूट्यूब पर पीएम नरेंद्र के चैनल के 24.9 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.