फेस्टिव ऑफर्स के बीच स्मार्ट फोन खरीदने की है तैयारी, तो ये टिप्स आपके काम की हैं...
अगर फोन खरीदने की तैयारी कर रहें है तो उससे पहले जान लें कुछ जरूरी टिप्स, स्मार्टफोन चुनने में हो जाएगी आसानी.
Smartphone Tips: फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में अक्सर लोग गैजेट्स खरीदने का सोचने लगते हैं, अगर आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. फेस्टिव सीजन में ऑफर्स को देखते हुए फोन खरीदने और सही फोन सिलेक्ट करने के मामले में मुश्किल और बढ़ जाती है. चलिए कुछ टिप्स जान लेते हैं जिनसे आपको सही स्मार्टफोन चुनने और खरीदने में बहुत मदद मिल सकती है.
बजट सेट करें
नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए बजट सबसे जरूरी होता है इसलिए फोन के लिए बजट अपनी जरूरत के हिसाब से तय करें. फोन का बजट सेट करने से पहले ये याद रखें कि कोई भी फोन परफेक्ट नहीं होता है और अगले 2-3 साल में उससे लेटेस्ट फीचर्स वाला फोन मार्केट में आ ही जाता है, इसलिए बजट ध्यान से बनाएं.
फोन लेने का उद्देश्य क्या है ?
स्मार्टफोन लेने से पहले ये जरूर डिसाइड करलें की आप ये फोन ले क्यों रहे हैं. अगर आपको फोटोग्राफी के लिए फोन लेना है तो सबसे पहले फोन लेते वक्त उसका कैमरा देखें और अगर गेमिंग के लिए स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो फोन का प्रोसेसर और रैम बेहद जरूरी हो जाता है. इसलिए अपनी जरुरत और प्राथमिकता के हिसाब से अपना बजट सेट करें.
लेटेस्ट फीचर्स वाला फोन होगा बेहतर
फोन लेते वक्त सबसे ध्यान रखने वाली चीज होती है की फोन की टेक्नोलॉजी और फीचर्स लेटेस्ट हो इसके लिए पहले मार्केट ट्रेंड और नए फीचर्स की जानकारी जरूर ले लें. अगर एंड्रॉयड लेने का सोच रहें है तो लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन लें क्योंकि पुराने एंड्रॉयड वाला फोन बहुत जल्दी ही डाउनडेटेड हो जाता है.
डिस्प्ले और प्रोसेसर भी है जरूरी
फोन में प्रोसेसर भी बहुत मायने रखता है कई बार स्मार्टफोन कंपनियां दिखावे के लिए बड़े-बड़े नंबर वाले कैमरा सेटअप दे देते हैं लेकिन फोन का प्रोसेसर उतनी क्षमता वाला नहीं है. ये भी देखा गया है कि पहले कम दामों में आपको सस्ते फोन में एमोलेड डिस्प्ले मिल थी लेकिन अब कई कंपनियां उतने ही दामों मे एलसीडी डिस्प्ले ऑफर कर रही हैं. ऐसे में आपको ध्यान देना है कि, जो भी फोन आप खरीद रहे हैं उसमें बजट के हिसाब से सबसे सही डिस्प्ले हो.