वॉट्सऐप में आए ये मजेदार फीचर्स, आपने आजमाए क्या?
Written By: मोहिनी भदौरिया
Fri, Dec 04, 2020 05:27 PM IST
Whatsapp Latest Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) अक्सर अपने यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस को और मजेदार बनाने के लिए नए-नए फीचर्स अपडेट करता रहता है. कंपनी ने हालही में ऐप में कुछ नए फीचर्स अपडेट किए है. जिसमें यूजर्स अपने चैट बैकग्राउंड में अपनी पसंद के वॉलपेपर ऐड कर सकते हैं. इसी के साथ कंपनी ने नया अपने सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले स्टीकर्स में नए पैक जोड़ा है, जिसमें अब यूजर्स अपने पसंद के हिसाब से स्टीकर्स सर्च भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारें में डिटेल में:
1/5
वॉट्सऐप वॉलपेपर
WhatsApp ने हाल ही अपना सबसे शानदार फीचर लॉन्च किया है, जो कि खास तौर पर iOS यूजर्स के लिए है. जिसमें आप अलग-अलग चैट विंडोज में अलग-अलग बैकग्राउंड लगा सकते हैं. मतलब यूजर वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट्स की चैट विंडो में अपने हिसाब से कोई भी वॉलपेपर लगा सकते हैं. साथ ही यूजर्स वॉलपेपर की ओपेसिटी को भी एडिट कर पाएंगे.
2/5
डार्क मोड और लाइट मोड में अलग वॉलपेपर लगा सकते हैं
वॉट्सऐप के एक अन्य फीचर में डार्क मोड और लाइट मोड के लिए अलग वॉलपेपर का ऑप्शन होगा. जैसे ही आप इन दोनों को स्विच करेंगे, वैसे ही चैट वॉलपेपर ऑटोमैटिक तरीके से बदल जाएगा. इसके लिए आपको हर बार वॉलपेपर सेट करने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी का कहना है कि वह इन फीचर्स को लाने के लिए काफी उत्साहित है. यूजर्स को 32 नए ब्राइट वॉलपेपर्स और 29 नए डार्क वॉलपेपर्स समेत कुल 61 कस्टम वॉलपेपर मिलेंगे.
TRENDING NOW
3/5
वॉट्सऐप पर स्टीकर्स को सर्च कर सकेंगे
4/5
वॉट्सऐप लेटेस्ट स्टिकर पैक
बात करें वॉट्सऐप पर नए स्टिकर पैक की तो इस पैक में WHO के टुगैदर एट होम स्टिकर्स यूजर्स को मिलेंगे. वॉट्सऐप का कहना है कि यह स्टिकर पैक इस प्लेटफॉर्म पर सबसे पॉप्युलर है. अब नए अपडेट के साथ पैक में कई नए एनिमेटेड स्टिकर्स जुड़ जाएंगे जिससे यूजर्स को चैटिंग का दोगुना मजा मिलेगा. ये स्टिकर्स यूजर्स को 9 भाषाओं में मिलेंगे. इसमें अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियन, इटैलियन, पुर्टगिश, रशियन, स्पैनिश और टर्किश भाषाएं शामिल हैं जिनका इस्तेमाल यूजर्स चैटिंग के दौरान कर सकेंगे.
5/5