WhatsAppp Features: वॉट्सऐप ला रहा कमाल के 5 नए फीचर्स, स्टेटस अपडेट करने में आएगा अब और भी मज़ा
Written By: तनुजा यादव
Wed, Feb 08, 2023 01:36 PM IST
WhatsApp Features: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए समय-समय पर अपडेट्स लेकर आती रहती है. वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल WABetaInfo के तहत ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. वॉट्सऐप के लेटेस्ट ट्वीट के मुताबिक, इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के लिए 5 नए स्टेटस अपडेट्स लेकर आने वाली हैं. इसमें Private Audience Selector, Voice Status, Status Reactions, Link Preview on status और Status Profile Rings for New Updates शामिल हैं. बता दें कि आने वाले दिनों में ये पांचों अपडेट्स एंड्रॉयड और iOS में शुरू हो जाएंगे. वॉट्सऐप की ओर से जारी इन पांचों अपडेट्स को यहां डीटेल में समझते हैं.
1/5
Private Audience Selector
वॉट्सऐप के इस नए प्राइवेट ऑडियंस सेलेक्टर के जरिए वॉट्सऐप यूजर्स के पास ये अधिकार होगा कि वो अपना स्टेटस किन लोगों को दिखाना चाहते हैं और किन लोगों को नहीं. इससे ऐप के लिए और भी ज्यादा कस्टमाइज एक्सपीरियंस हो जाएगा. ये फीचर एक तरह से वॉट्सऐप DP के सेलेक्टेड लोगों द्वारा देखे जाने वाले फीचर की तरह ही काम करेगा.
2/5
Voice Status
TRENDING NOW
3/5
Status Reactions
इस फीचर के जरिए यूजर्स दूसरे यूजर्स के स्टेटस अपडेट्स पर रिएक्शन दे सकेंगे. जैसे यूजर्स किसी चैटबॉक्स में किसी मैसेज पर फेस इमोजी या दूसरे इमोजी के जरिए रिएक्शन देते हैं, ठीक वैसे ही स्टेटस अपडेट्स प भी रिएक्शन देना शुरू कर देंगे. इसमें स्माइलिंग फेस, Heart-Eyes, Face with Tears of Joy, Face with Open Mouth, Crying Face, Folded Hands, Clapping Hands, Party Popper और Hundred Points शामिल हैं.
4/5
Status Profile Rings for New Updates
5/5