WhatsApp ने बैन किए 71 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स, एक्शन लेते हुए कंपनी ने कहा- लिस्ट में और हैं शामिल
Written By: मोहिनी भदौरिया
Mon, Jun 03, 2024 03:29 PM IST
WhatsApp banned Accounts: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल काफी तेजी से होने लगा है. प्लेटफॉर्म पर आए दिन नए-नए अपडेट्स और फीचर्स आते रहते हैं. लेकिन बहुत लोग ऐसे हैं जो वॉट्सऐप का इस्तेमाल काफी गलत कर रहे हैं. (WhatsApp Ban Accounts) लोग फेक अकाउंट बनाकर प्राइवेसी का उल्लंघन करते हैं. ऐसे ही लोगों पर वॉट्सऐप एक्शन लेता आया है और मंथली रिपोर्ट तैयार करता है, WhatsApp ने अप्रैल महीने की रिपोर्ट पेश कर दी है. वॉट्सऐप ने 71 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट्स बैन किए हैं. ये डेटा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक का है.
1/5
71 लाख से ज्यादा अकाउंट्स बैन
WhatsApp अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को मेंटेन रखते हुए लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट बंद कर देता है. क्योंकि कई स्कैमर्स या यूजर्स धोखाधड़ी करते हुए पकड़े जाते हैं. Meta कंपनी की इस मैसेजिंग ऐप ने अपनी हालिया भारत मासिक रिपोर्ट में बताया है कि 1 अप्रैल, 2024 से 30 अप्रैल, 2024 तक उसने लगभग 71 लाख भारतीय अकाउंट बंद कर दिए.
2/5
अकाउंट बैन करने की क्या रही वजह?
TRENDING NOW
3/5
WhatsApp ने एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
WhatsApp ने अप्रैल महीने में कुल 71 लाख 82 हजार अकाउंट बंद कर दिए. इनमें से 13 लाख 2 हज़ार अकाउंट को तो किसी भी शिकायत आने से पहले ही WhatsApp ने बंद कर दिया. दरअसल, WhatsApp गलत हरकतों को पहले ही रोकने की कोशिश करता है. इसके लिए वो एडवांस टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करता है, ताकि किसी भी गड़बड़ी की पहचान हो सके. ये टेक्नॉलॉजी संकेतों को ढूंढती है जो बताते हैं कि कोई अकाउंट गलत काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
4/5
शिकायत पर 6 अकाउंट्स पर एक्शन
ध्यान देने वाली बात ये है कि अप्रैल 2024 में WhatsApp को यूजर्स से कुल 10,554 शिकायतें मिलीं. ये शिकायतें कई तरह की थीं, जिनमें अकाउंट से जुड़ी दिक्कतें, बैन होने पर अपील, ऐप से जुड़ी परेशानियां और सुरक्षा को लेकर चिंताएं शामिल थीं. लेकिन, इन शिकायतों के आधार पर सिर्फ 6 अकाउंट्स पर ही कार्रवाई की गई. ये बताता है कि किसी अकाउंट को बंद करने से पहले WhatsApp सख्त नियमों का पालन करता है.
5/5