सबसे पतला, AI फीचर्स, 10X Zoom कैमरा- 'तहलका' मचाने आ रहा है Vivo का पहला Fold स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले जानें सबकुछ
Written By: मोहिनी भदौरिया
Tue, May 28, 2024 04:04 PM IST
Vivo लॉन्च करने जा रहा है अपना पहला और शानदार फीचर्स से लैस AI और Foldable स्मार्टफोन. इसका नाम Vivo X Fold3 Pro है, जिसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कई फीचर्स रिवील कर दिए हैं. इसे कंपनी 6 जून को इंडियन मार्केट में उतारेगी. कंपनी ने बताया कि ये भारत का पहला सबसे पतला और हल्का Foldable Smartphone होगा. कंपनी दावा करती है कि इसकी अनफोल्ड डिजाइन काफी एलीगेंस है, जो पहले कभी नहीं आई. कैमरा की खूबियों की बात करें तो इसमें ZEISS Telephoto कैमरा मिलेगा, सनसेट से लेकर हर 10X तक का ये जूम कैप्चर करता है. आइए जानते हैं लॉन्च से पहले फोल्डेबल फोन से जुड़ी खूबियां.
1/6
Vivo X Fold3 Pro की डिजाइन
Vivo X Fold3 Pro की डिजाइन काफी यूनीक है. कंपनी ने वेबसाइट पर डीटेल शेयर की हैं. बताया कि ये भारत का पहला हल्का और पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा. इसको जब फोल्ड करते हैं तो इसका साइज Measure होता है- 1.12 cm. वहीं थिकनेस इसमें 11.2 mm है. (India's Slimmest Fold) इसके Hinges काफी स्ट्रॉन्ग हैं. कंपनी दावा करती है कि आप इसे 12 साल के बाद भी हर दिन 100 से ज्यादा बार फोल्ड कर सकते है.
2/6
Vivo X Fold3 Pro की डिस्प्ले
Vivo X Fold3 Pro की मेन स्क्रीन का साइज 8.03 इंच है, जो फोल्ड होने पर 6.53 इंच की हो जाती है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 पीक ब्राइटनेस है. इसमें स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही हैंडसेट में 50MP का ऑप्टिकल इमेज सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो सेंसर दिया गया है. इसमें V3 इमेजिंग चिप भी लगी है.
TRENDING NOW
3/6
Vivo X Fold3 Pro का कैमरा
4/6
Vivo X Fold3 Pro में है तमाम AI फीचर्स
इसमें आपको तमाम AI फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर इस फोन में Gemini AI का सपोर्ट जोड़ा है. यूजर्स को इसमें AI Note Assist, AI Transcript Assist, AI Screen Translation जैसे फीचर्स मिलते हैं. इनका इस्तेमाल करके आप अपने ऑफिस, पर्सनल काम के लिए हेल्प ले सकते हैं. हालांकि Vivo ने इन AI फीचर्स को इंट्रोड्यूस करते हुए ये साफ कर दिया है AI फीचर्स की तरफ से जो भी कंटेंट प्रोवाइड कराया जाएगा उस कमिटमेंट की वो कोई गांरटी नहीं लेता.
5/6
Vivo X Fold3 Pro बैटरी-परफॉर्मेंस
इस फोल्डेबल फोन में डुअल-बैटरी सीरीज कनेक्शन डिजाइन है. Typical capacity: 2850 mAh (3.86V) डुअल बैटरी, 5700 mAh (3.86V) की सिंगल बैटरी है. Typical energy: 22.02 Wh. Rated capacity: 2775 mAh (3.86V) डुअल बैटरी है. Rated energy: 21.44 Wh. ये इंडिया का पहला Foldable फोन है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है. जब आप वीवो के 50W वर्टकल Wireless Flash Charger 2 से कनेक्ट करेंगे तो ये 50W तक की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.
6/6