iQOO का धांसू कैमरे वाला स्मार्टफोन, 10 सेकेंड में कैद कर लेगा तारों की फोटो; Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से है लैस
Written By: मोहिनी भदौरिया
Wed, Dec 13, 2023 01:44 PM IST
iQOO 12 Launch: iQOO ने फाइनली मचअवेटेड स्मार्टफोन iQOO 12 लॉन्च कर दिया है. ये इंडिया का पहला स्मार्टफोन है जो Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे हाल ही में Qualcomm ने लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के कैमरा में भी काफी फोकस किया गया है. इसमें Handheld Astro Mode है, जिसकी हेल्प से स्टार्स की 10 सैकेंड में फोटोज क्लिक की जा सकती है. ये iQOO 11 का सक्सेसर है, जिसके मुकाबले इस फोन में कई तगड़े फीचर्स ऐड किए गए हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कई ऐसे तगड़े फीचर्स हैं जो इस फोन को खास बनाते हैं.
1/6
iQOO 12 Design
2/6
iQOO 12 Display
TRENDING NOW
3/6
iQOO 12 Camera
ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसमें 50MP Primary शूट है, जो f/1.3 अपर्चर के साथ आता है. इसमें एक 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जो f/2.67 अपर्चर के साथ आता है. इसमें 64MP का 3X Periscope Telephoto लेंस है, जो f/2.57 Aperture के साथ आता है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा है. खास बात इस फोन में ये है कि इसमें Handheld Astro Mode है, जिससे 10 सेकेंड में फोटो क्लिक हो जाएंगी.
4/6
iQOO 12 Processor
5/6
iQOO 12 Gaming
6/6