Email हैक हो जाए तो तुरंत उठाएं ये कदम, हैकर नहीं कर सकेगा गलत इस्तेमाल
Written By: सौरभ सुमन
Sun, Jun 07, 2020 12:15 PM IST
दुनियाभर में साइबर अटैक के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसमें ई-मेल भी बड़ी संख्या में हैक हो रहे हैं. हैकर्स आपका ई-मेल हैक कर आपकी जानकारी उड़ा ले जाते हैं. इससे आपको बड़ा नुकसान भी हो सकता है. gmail, yahoomail, outlook सहित दूसरे ईमेल यूजर के साथ हैक होने की शिकायतें लगातार आती रहती हैं. अगर आपको कभी यह लगता है कि आपका ई-मेल हैक हो गया है तो आपको तुरंत सतर्क हो जाने की जरूरत है. इंटरनेट सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने इसके लिए कुछ खास तरीके बताए हैं.
1/6
ई मेल हैक होने पर क्या होता है
2/6
सबसे पहले यह काम करें
TRENDING NOW
3/6
अपने कॉन्टैक्ट्स पर्सन को सूचित करें
4/6
अपना सिक्योरिटी क्वेश्चन तुरंत बदल दें
5/6
मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल्ड कर लें
6/6