साइबर ठग कई ऐप्स का इस्तेमाल कर आपके बैंक खाते पर डाका डाल सकते हैं. यदि आपके मोबाइल पर ये ऐप्स हैं तो इसे तुरंत डिलीट कर दें.
1/5
तुरंत डिलीट कर दें ऐप्स
साइबर फ्रॉड में लोग अपनी मेहनत की जमा-पूंजी को पलभर में गंवा देते हैं. साइबर ठग कई ऐप्स का इस्तेमाल कर आपके बैंक खाते पर डाका डाल सकते हैं. यदि आपके मोबाइल पर ये ऐप्स हैं तो इसे तुरंत डिलीट कर दें.
2/5
Any Desk App
Any Desk ऐप के जरिए साइबर ठग दूर से ही आपके मोबाइल या लैपटॉप का एक्सेस हासिल कर सकते हैं. इसे रिमोट कंट्रोल कहा जाता है. ऐसे में यदि कोई अनजान शख्स आपसे ये ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहे तो बिल्कुल न करें.
टीम व्यूअर ऐप के जरिए भी साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं. टीम व्यूअर ऐप भी रिमोट एक्सेस कंट्रोल की सुविधा देता है. यदि आपके फोन में ये ऐप इंस्टॉल है तो इसे या तो डिलीट कर दें या फिर आप किसी को एक्सेस न दें.
4/5
Remote Access Plus
रिमोट एक्सेस प्लस ऐप से आप दूर कंप्यूटर और डिवाइस का रिमोट एक्सेस हासिल कर सकते हैं. यदि कोई अनजान शख्स आपसे ये ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहे तो न करें.
5/5
इस पोर्टल पर करें शिकायत
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.