AC के बिल की है टेंशन? तुरंत अपनाएं Bill कम करने की ये 5 टिप्स, पापा बोलेंगे- वाह बेटे मौज कर दी
Written By: मोहिनी भदौरिया
Mon, Apr 08, 2024 04:41 PM IST
AC Power Saving Tips: गर्मियां आ गई हैं अब चिपचिपाती गर्मी भी दूर नहीं है. ऐसे में काफी घरों में पंखे, AC चलने शुरू हो गए हैं. लेकिन ये AC वाली गर्मी अगस्त तक जाने का नाम नहीं लेगी. ऐसे में लोगों को टेंशन है तो वो है बिजली के बिल की. बढ़ती गर्मी में पूरे दिन AC चलने के कारण बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है. आप इसे नीचे बताई गई 5 टिप्स के जरिए घर के इलेक्ट्रिसिटी के बिल को कम कर सकते हैं, जिसके बाद पापा भी बोलेंगे- वाह बेटे मौज कर दी.
1/5
सही टेंपरेचर सेट करें
कई लोगों की हेबिट होती है AC को 16 से 18 डिग्री टेंपरेचर पर सेट रखने की. लेकिन क्या आपको पता है कि ये कितनी तेजी के साथ इलेक्ट्रिसिटी बिल को बढ़ाता है. जी हां ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी का कहना है कि AC को अगर 24 डिग्री पर चलाया जाए, तो सबसे बेस्ट है. साथ ही टेंपरेचर को एक डिग्री पर भी कम करते हैं तो उससे 6% बिल बढ़ जाता है. इसलिए AC के हमेशा 20 से 24 डिग्री के बीच में सेट करके रखे. इससे बिजली का बिल तो कम आएगा ही साथ ही ये बढ़िया कूलिंग भी करेगा.
2/5
फिल्टर को साफ रख कराते रहें सर्विस
AC में एक फिल्टर लगा होता है, जो धूल मिट्टी को रोकते हुए क्लीन हवा देता है. इस फिल्टर को हमेशा क्लीन रखना चाहिए, क्योंकि अगर ये गंदा हो गया है तो AC को ठंडी हवा फेंकने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जितनी मेहनत लगेगी उतना बिल आएगा. ऐसे में AC के फिल्टर को समय रहते क्लीन करते रहें और साल में 1 से 2 बार सर्विस जरूर कराएं.
TRENDING NOW
3/5
रूम को चारों तरफ से बंद रखें
4/5