टेक्नोलॉजी को नई उड़ान देने में Abdul Kalam का रहा है बहुत बड़ा हाथ, इसलिए कहलाए जाते हैं मिसाइल मैन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jul 27, 2021 03:52 PM IST
भारत में मशदूर और 11 वें राष्ट्रपति, जिन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. उन्हें लोग 'मिसाइल मैन' (Missile Man) के नाम से जानते हैं, जी हां हम बात कर रहे हैं 'अग्नि की उड़ान' भरने वाले APJ अब्दुल कलाम (APJ Abdul Kalam) की, जिनकी आज डैथ एनिवर्सिरी है. उनका पूरा नाम अबुल पकिर जैनुलआबेदीन अब्दुल कलाम था, जो आज ही के दिन सभी को अलविदा कह गए थे. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनका योगदान काफी रहा है. आज की इस लिस्ट में हम आपको उनके scientific योगदान के बारे में बताने जा रहे हैं. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अपनी आखिरी सांस तक देश की सेवा में लगे रहे. टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उनका काफी बड़ा योगदान रहा.
1/5
India's first Satellite Launch Vehicle (SLV)
अब्दुल कलाम देश के पहले सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (satellite launch vehicle) को डेवेलप करने वाले प्रोजेक्ट के डायरेक्टर रहे हैं, जिन्होंने इसके लिए 10 साल कड़ी मेहनत की. SLV का विकास 1980 के दशक में किया गया, जिसको बनाने का सपना पूरा भारत देख रहा था. इसकी काम को पूरा करने के बाद अब्दुल कलाम को कामयाबी हासिल हुई. इस वक्त अपना देश अंतरिक्ष तकनीक (Space Technology) की दुनिया में कहां है, ये तो सभी जानते हैं. आज भारत ने न केवल SLV का निर्माण किया, बल्कि उसने कई बेहद ताकतवर लॉन्च व्हीकल बना लिए हैं.
2/5
Ballistic Missiles Projects for development
TRENDING NOW
3/5
Nuclear Test at Pokhran
साल 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में अब्दुल कलाम ने मुख्य वैज्ञानिक एडवाइजर के रूप में 5 Nuclear Test का नेतृत्व किया था. Pokhran-II Nuclear Test का नेतृत्व कर अब्दुल कलाम ने उस समय प्रमुख भूमिका निभाई थी, जिसके बाद से ही उन्हें देश का Best Nuclear Scientist कहा जाता है. जुलाई 1992 से दिसंबर 1999 तक देश के वो परमाणु परीक्षण विभाग (Nuclear Testing Department) के चीफ रहे.
4/5