Philips Speakers, Headphone, Earphone: फिलिप्स(Philips) अपने ड्यूरेबल और बढ़िया प्रोडक्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है. गैजेट्स की रेंज में फिलिप्स काफी प्रचलित भी है. फिलिप्स के लाइसेंस पार्टनर टीपीवी टेक्नोलॉजी ने मंगलवार को भारत में ऑडियो प्रोडक्ट की एक नई सीरीज लॉन्च की है. जिसमें दो पार्टी स्पीकर भी शामिल हैं. इस सीरीज के हेडफोन IP55 वॉटर और डस्ट प्रोटेक्शन के साथ आते हैं. फिलिप्स टीडब्ल्यूएस टीएटी2206बीके (Philips TWS TAT2206BK) जिसकी कीमत 6,999 है और टीएटी2236बीके (Philips TWS TAT2236BK) जो कि 3,399 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिलिप्स ऑडियो प्रोडक्ट प्राइस रेंज 

1. फिलिप्स के  TAX5206 स्पीकर को 21,990 रुपए की प्राइस रेंज और TAX3206 स्पीकर को 15,990 रुपए की प्राइस रेंज पर बेचा जाएगा. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

2. वहीं फिलिप्स के TAT2206 और  TAT2236 TWS इयरफोन 6,999 रुपए की प्राइस रेंज में हैं. दोनों ही 3,499 और 3,399 की स्पेशल प्राइस पर खरीद पाएंगे. 

3. फिलिप्स के TAA4216 Sports Headphones की प्राइस 8,999 रुपए तय की गई है, जो कि 4,699 रुपए की स्पेशल रेंज में खरीदा जा सकेगा. 

कंपनी ने प्रेस रिलीज के द्वारा जानकारी दी कि ये सभी प्रोडक्ट आने वाले कुछ हफ्तों में ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदे जा सकेंगे. इसके अलावा ये खास प्राइस पर 31 जनवरी तक इन्हें ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा.

क्या है खास

कंपनी ने बताया कि ये प्रोडक्ट जबरदस्त साउंड क्वालिटी के साथ ही वाटर रेसिस्टेंट भी हैं. इसके अलावा  TAT2206 और  TAT2236 TWS इयरफोन यूएसबी चार्जिंग के साथ ही 18 घंटे के प्ले टाइम के साथ आते हैं. इसमें मौजूद मोनो मोड के द्वारा यूजर्स सिंगल इयरबड यूज कर टॉकटाइम को दोगुना कर पाएंगे, जबकि दूसरा बड चार्ज किया जा सकेगा. वहीं फिलिप्स के पार्टी स्पीकर की मैक्सिमम आउटपुट पॉवर 160w बताई जा रही है.  ये स्पीकर Karaoke सपोर्ट के साथ आएंगे. साथ ही गिटार आउटपुट के साथ इसे एम्पलीफायर के साथ कनेक्ट करने के लिए पोर्ट भी इसमें दिया गया है, जिसके द्वारा आप मल्टी स्पीकर सेटअप कर सकते हैं. फिलिप्स के TAX3206 पार्टी स्पीकर की आउटपुट पावर 80w है. कंपनी ने दावा किया है कि दोनों ही स्पीकर का प्ले टाइम 14 घंटे का है.