Paytm Payments Bank: कंपनी ने लॉन्च किया पहला Paytm Transit Card, एक ही कार्ड से होंगे सभी काम
Paytm Payments Bank: कंपनी ने अपना पहला ट्रांजिट कार्ड लॉन्च किया है. इस एक कार्ड के जरिए यूजर सभी बैंकिंग और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन वाले काम आसानी से कर सकते हैं.
Paytm Transit Card: देश की सबसे बड़ी ई-वॉलेट कंपनी पेटीएम (Paytm) ने सोमवार को पेटीएम ट्रांजिट कार्ड (Paytm Transit Card) को लॉन्च किया है. ये कार्ड वन नेशन वन कार्ड के थीम पर काम करेगा, यानी कि एक ही कार्ड पर अब कई सारे किए जा सकते हैं. इस कार्ड को सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन वेबसाइट्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है. ये कार्ड एक प्रीपेड कार्ड होगा और ये आपके पेटीएम पेमेंट बैंक से लिंक होगा.
इस कार्ड को कहां कर सकते हैं इस्तेमाल
कंपनी के आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस कार्ड को कोई भी ग्राहक मेट्रो, राज्य सरकारों की बसों, टोल और पार्किंग में पेमेंट करने के लिए कर सकता है. इसके अलावा ऑनलाइन शॉपिंग और ATM से पैसा निकालने में भी इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इस कार्ड के जरिए अब बैंकिंग और ट्रांजैक्शन से जुड़े काम आसानी से हो जाएंगे.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ऑफलाइन पेमेंट में कैसे होगा इस्तेमाल?
बता दें कि ये 16 अंकों का कार्ड है. इसमें एक्सपायरी डेट और CVV नंबर भी दिया गया है. इस कार्ड के जरिए आप पेमेंट वॉलेट बैलेंस को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार्ड में बैंकिंग जरूरतों और ट्रांसपोर्ट का खास ध्यान रखा गया है.