'एलुगा' सीरीज का विस्तार करते हुए पैनासोनिक ने 'बिग व्यू' डिस्प्ले के साथ 'रे 530' स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. 'रे 530' स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन पर जारी कर दी गई है. फिलहाल यह ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलुगा रे 530 ड्युअल सिम वाला स्मार्टफोन है, जिसमें 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज और फेस अनलॉक फीचर है. इस डिवाइस में पैनासोनिक का ट्रेडमार्क आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) संचालित असिस्टेंट-अर्बो हब है. एलुगा रे-530 में 4G VoLTE, ब्लूटूथ 4.1, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, GPS, GLONASS, 3.5 मिमी ऑडियो जैक दिया हुआ है. 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस

पैनासोनिक का एलुगा रे-530 स्मार्टफोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित Arbo Hub के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है. इसमें मल्टी-फंक्शन FPS बटन भी है जिससे आप फोन और ऐप में सिर्फ एक टच से एक्सेस कर सकते हैं. इस मल्टी फंक्शन बटन से आप सेल्फी भी ले सकते हैं.

पैनासोनिक इंडिया के व्यापार प्रमुख (मोबिलिटी डिविजन) पंकज राणा ने कहा कि एलुगा रे' प्रदर्शन का पॉवरहाउस है, जो असाधारण फीचर्स पेश करता है, जिसमें हाई डेफिनिशन डिस्प्ले, स्टाइलिश लुक्स, और एआई-अर्बो हब शामिल हैं, जो लाइफ को आसान बनाने के लिए वन स्टॉप ऐप है.

यह एंड्रायड ओरियो 8.0 पर चलता है. इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज के क्वैडकोर प्रोसेसर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है. 

13 मेगापिक्सल का कैमरा

पैनासोनिक ने इस स्मार्टफोन में शानदार कैमरा दिया है. एलुगा रे-530 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसमें भी एलईडी फ्लैश की सुविधा दी हुई है. इसके कैमरे में बोके इफेक्ट मोड, टाइम-लैप्स वीडियो और ऑटो सीन डिटेक्शन आदि फीचर्स दिए गए हैं. 

कीमत

पैनासोनिक ने भारत में बिक्री के लिए इसकी कीमत 8,999 रुपये तय की है.